एक बार फिर नए बदलाव के साथ यामाहा कंपनी ने लांच की है Yamaha R15 बाइक एक बेहतरीन और खतरनाक लुक के साथ। नए साल के शुरुआत के साथ यामाहा कंपनी ने अपने किए वादे के मुताबिक अपने सेगमेंट की हर मोटरसाइकिल को अपडेट करने वाली है इस अपडेट में Yamaha R15 भी सामिल है जिसके कारण इसे एक बहुत ही बेहतरीन अपडेट दिया गया है जो कि पहले से बहुत ही खूबसूरत और खतरनाक देखने में लगता है।
2024 Yamaha R15 new design ;
Yamaha R15 के इस मॉडल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है इस नए अपडेट के कारण आकर्षक LED हैडलाइट के साथ ही LED टर्न इंडिकेटर ट्विन LED ,DRL के साथवेरिएबल वाल्वजेड, एक्चुएशन (वीवीए) और एक बेहतरीन बॉडी ईंधन टैंक से इसके लुक को और भी आकर्षित बनाया गया है।
2024 Yamaha R15 new features ;
अगर हम Yamaha R15 के फीचर्स की बात करें तो 2024 में इस मॉडल को नया अपडेट देकर इसमें कई तरह के नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे बहुत खुश तो चलिए जानते हैं उसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशन, कॉल अलर्ट साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फ्यूचर से जोड़े गए हैं इसके अलावा इसमें कई स्टैंडर्ड फीचर्स से दिए गए हैं जिसमें आपको गियर पोजीसन, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर,सर्विस इंडिकेटर, ईंधन गेज , स्टैंड अलर्ट और घड़ी जैसी सुविधा पहले से ही दी गई है और इसके साथ आपको मिलता है फुली डिजिटल कलर TFT display जिसे आप पूरा आनंद उठा सकते हैं।
2024 Yamaha R15 on road price and EMI ;
Yamaha R15 की अब तक भारत में इसके पांच वेरिएंट में यह उपलब्ध है। अगर हम किसके शुरुआती वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत लम सम 1.82 लाख रुपए से शुरू होती है और इसलिए अगर हम इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो इसकी कीमत 1.98 लाख रुपए है। इस मोटरसाइकिल को 7 बेहतरीन रंगों के विकल्प में आपको देखने को मिलता है। यही Yamaha की अब तक की सबसे बेहतरीन बाइक है। यामाहा r15 के मैटेलिक रेड वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस कि अगर हम बात करें तो वह आपको दिल्ली में 2,112,012₹ रुपए के आसपास पड़ेगी। अगर आप इसे ए एम आई पर लेना चाहते हैं तो आप अगर ₹50000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 36 महीने के लिए आपको 9.7 परसेंट की ब्याज दर से 4,483 रुपए 3 साल तक आपको देने होंगे।
2024 Yamaha R15 engine ;
Yamaha r15 अब तक की बहुत ही शानदार बाइक है इस बाइक का बहुत ही अच्छा रेटिंग है। इस शानदार बाइक में आपको बहुत सारे परफॉर्मेंस दिए गए हैं जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे बहुत खुश इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल इंजन आपको इस बाइक में मिलता है जो की 10000 RPM पर 18.5bhp की शानदार पावर और 7,500 RPM 14.2nm का टॉर्क जनरेट करने का कार्य करता है अगर हम इसके गियर बॉक्स की बात करें तो इसके इंजन में 6 गियर बॉक्स जोड़े गए हैं और इसके साथ ही आपको दो रीडिंग ट्रैक मोड भी दिए जाते हैं क्योंकि यह एक राइडिंग बाइक भी है और इसके साथ ही आपको स्ट्रीट की सुविधा भी दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको रीडिंग के सहायता के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाता है जिसे आप पूरा मजा उठा सकते हैं। इसके ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो इसके दोनों पहियों में आपको सिंगल डिस्क ब्रेक के द्वारा कंपनी ने इसे अपडेट किया है।
ये भी पढ़ें !