Wagon r CNG; अगर आप भी एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। और आपका भी सपना है एक ऐसी कार लेने का जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने जा सके और आपकी जेब पर कोई ज्यादा फर्क ना पड़े साथ ही उस गाड़ी का माइलेज भी बहुत ही अच्छा हो खर्चा भी इतना ज्यादा ना हो कि आप उसे झेल ना सके। इस लिए हम आपके लिए आज मारुति सुजुकी वेगनर सीएनजी वेरिएंट लेकर आए हैं। और बताएंगे कि किस तरीके से आप यह 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने वाली कार आप घर ला सकते हैं। चलिए जानेंगे इसके फीचर्स प्राइस और ईएमआई प्लान के बारे में।
Maruti Suzuki Wagon r CNG price ;
आपको बताते हैं wagon r CNG VXI वेरिएंट के बारे क्योंकि यह वेरिएंट मार्केट में टॉप सेलिंग के tag के साथ आता है और सबसे ज्यादा मार्केट में बिकता है। इस वेगनर कार का एक्स शोरूम प्राइस ₹6,89,500 रुपए है और बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की तो एक्स शोरूम प्राइस के साथ आपको सरकार के नियम और टैक्स को भी देखना होगा जिसमें कि आपका ₹49,095 रुपए आरटीओ और ₹27,157 रुपए इंश्योरेंस के साथ ही 5 से 6 हजार रुपए का अलग से खर्च लग जाएगा तब जाकर आपको Maruti Suzuki Wagon R CNG VXI ₹7,71,237 रुपए की ऑन रोड प्राइस पड़ जाएगी।
Wagon R CNG VXI EMI plan;
वैगन आर को आप डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर ला सकते हैं जिसमें की आप अगर ₹1,00,000 रुपए डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बचे अमाउंट पर आप 5 वर्ष तक का ईएमआई लोन ले सकते हैं। जो की ₹14,682 रुपए 9.8 परसेंट की दर से प्रत्येक महीने 5 वर्ष तक आपको देने होंगे। आप अपने डाउन पेमेंट के हिसाब से एमी प्लान ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें! Honda City 2024 प्रिमियम लुक और फीचर्स के साथ घर लाएं बहुत शानदार प्रदर्शन वाली कार।
Maruti Suzuki Wagon r CNG features ;
Wagon r वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स जैसे पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, Anti–lock ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, व्हील कर्व्स, पैसेंजर एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड अलर्ट, ड्राइवर एयरबैग, एसेसरीज पावर आउटलेट, हीटर, एयर कंडीशन और पावर स्टीयरिंग जैसे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Wagon R CNG engine specification ;
Wagon r वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट में 998 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो की 55.92 BHP की अधिकतम पावर और 82.1 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह कार आपको मैन्युअल देखने को मिलती है।
Wagon r CNG mileage: वेगनर सीएनजी कार में 60 लीटर फ्यूल टैंक के दिया गया है। जो की 35.05 km/kg के हिसाब से फ्यूल को खर्च करता है। जो की एक बहुत ही शानदार माइलेज है।