TVS Raider; टीवीएस राइडर बाइक को तो आप लोग जानते ही होंगे जो कि अपने खतरनाक लुक के साथ आती है, और देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है पर मैं आपको बता दूं कि इस गाड़ी का जो प्राइस है वह नॉर्मल बाइक की तरह ही है।पर इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह आपको एक महंगी स्पोर्ट बाइक के जैसे ही मिलने वाले हैं यह बाइक चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी ने युवाओं को लुभाने के लिए इसका लुक बहुत ही शानदार डिजाइन किया है। और यह बाइक काफी ज्यादा पसंद भी की जा रही है तो चलिए बताते हैं इसके प्राइस फीचर्स और EMI प्लान के बारे में–
TVS Raider features;
टीवीएस रेडर बाइक मार्केट में कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है (TVS Raider Single Seat, TVS Raider STD, TVS Raider Super Squad Edition, TVS Raider SmartXonnect) ये बाइक स्पोर्टी होने के साथ-साथ इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। जिसमें की आपको 5 इंच का टीएफटी डिस्पले देखने को मिलता है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंबिएंट सेंसर, इंजन क्लिक स्विच, वॉइस असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस ब्रेक, एलइडी लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें! Hero Xtreme 125R 66km के बेहतरीन माइलेज के साथ देखें जबरजस्त फीचर्स और लुक जानें प्राइस और ईएमआई प्लान
TVS Raider Engine and mileage ;
टीवीएस राइडर बाइक में आपको 124.8 सीसी का एयर कूल्ड इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ मिलता है यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.20 का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फाइव स्पीड गियरबॉक्स लगा है। राइडर बाइक में आप 10 लीटर तक पेट्रोल भर सकते हैं। इसमें आपको 67 km/L का शानदार माइलेज मिलता है। इस बाइक की स्पीड की अगर बात करें तो यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड 20-22 सेकंड में पकड़ लेती है। टीवीएस राइडर बाइक का कुल वजन 123 किलोग्राम है।
TVS Raider on road price;
टीवीएस राइडर बाइक का एक्स शोरूम प्राइस ₹94,911 रुपए से लेकर ₹1,04,461 रुपए तक है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चारों वेरिएंट्स में एक वेरिएंट्स को पसंद करना होगा। अगर आप इसका फर्स्ट वेरिएंट टीवीएस राइडर सिंगल सीट लेना चाहते हैं। तो लखनऊ के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह बाइक ₹1,10,754 रुपए की पड़ेगी। जिसमें की ₹94,911 एक्स शोरूम प्राइस, ₹9,491 आरटीओ और ₹6,352 इंश्योरेंस के लग जाएंगे।
TVS Raider EMI plan; अगर आप टीवीएस राइडर को ईएमआई पर लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको महज 11,000 रुपए डाउन पेमेंट देना होगा। और आप 3 साल तक का लोन ले सकते हैं जिसमें की प्रत्येक महीने 9.7% की दर से आपको ₹3,162 रुपए 36 महीने तक देने होंगे। जिसमें कि आपका ₹15,424 ब्याज लग जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप bikedekho.com पर जा सकते हैं।