टोयोटा कंपनी ने लांच कर दी urban cruiser Toyota Taisor सबसे सस्ती एसयूवी में नाम हो गया शामिल देखें लेटेस्ट तस्वीरें और प्राइस

Toyota taisor ; टोयोटा कंपनी ने अपनी नवीनतम कार Toyota urban cruiser taisor को भारत में लॉन्च कर दिया है और यह कार मारुति सुजुकी Fronx कार का ही एक अवतार है, और यह भारत में सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है क्योंकि इसका जो शुरुआती प्राइस है, वह 7.74 लाख रूपए रखा गया है। टोयोटा कंपनी ने इस मारुति fronx पर नया काम किया है क्या नए फीचर अधिक मिलने वाले हैं। टोयोटा कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी के साथ अपनी नई कारें अपडेट करती रहती है। चलिए जानते हैं टैसोर कार के अमेजिंग फीचर्स के बारे में।

 

ये भी पढ़ें! Renault triber भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार दें अपनी फैमिली को तोफा लाएं यह खूबसूरत कार।

Toyota taisor price

Toyota Taisor में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स।

टोयोटा कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों को अपडेट करके अपनी कंपनी के नाम से मार्केट में उतरने लगी है। टोयोटा ने पिछली बार भी मारुति सुजुकी Baleno को अपनी logo के साथ टोयोटा glanza के नाम से मार्केट में उतारा था। और अब अर्बन क्रूजर टैसर यह भी एक मारुति सुजुकी कंपनी की कार फ्रांस का ही अवतार है इसमें कुछ अपडेट टोयोटा कंपनी ने किए हैं। जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियल, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग, की लेस एंट्री, 9 इंच का टच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा जैसे बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह कार 5 सीटर है साथ ही पेट्रोल वा सीएनजी दोनों ही फ्यूल में और मैन्युअल वा ऑटोमेटिक दोनों ही ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। Toyota Taisor के कंपनी ने 12 वेरिएंट मार्केट मैं उतार दिए हैं।

 

Toyota taisor mileage

Toyota Taisor में मिलने वाला इंजन और पावर

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसोर में 1197 सीसी का 1.2 लीटर का पेट्रोल 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की 88 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में मैन्युअल फाइव स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है। और यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों में उपलब्ध है।

Toyota taisor mileage ;

टोयोटा टैसोर बेस वेरिएंट में आपको 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलने वाला है। और अगर आप अर्बन क्रूजर Toyota taisor का सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो उसमें आपको 28.01 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के हिसाब से माइलेज मिलने वाला है।

 

जाने कितने की पड़ेगी Toyota taisor on road price ;

टोटल टैसोर मार्केट में अपने 12 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है जिनका की एक्स शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपए से लेकर 13.04 लाख रुपए तक है। और अगर आप base वेरिएंट urban cruiser Taisor को खरीदने जाते हैं तो यह आपको सरकार के टैक्स लगाकर 8.81 लाख रुपए का पड़ेगा यह जानकारी इंटरनेट के द्वारा ली गई है। आप अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम जाकर अपने शहर के प्राइस की एकदम सटीक जानकारी प्राप्त करसकते है।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

1 thought on “टोयोटा कंपनी ने लांच कर दी urban cruiser Toyota Taisor सबसे सस्ती एसयूवी में नाम हो गया शामिल देखें लेटेस्ट तस्वीरें और प्राइस”

Leave a Comment