मात्र 14,999 रुपए में tecno ने लॉन्च किया 108एमपी कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जाने सभी फीचर्स

tecno spark 20 pro plus : दोस्तों टेक्नो (Tecno)एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है तथा टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन अपनी बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी के लिए पसंद किए जाते हैं दोस्तों हाल ही में techno कंपनी प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है दोस्तों अच्छी बात यह है कि यह स्मार्टफोन गरीबों की बजट में होगा । इस ए स्मार्टफोन का नाम tecno spark 20 pro plus है टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल से पता चला है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है तो अगर आप एक नया अच्छे फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो टेक्नो कंपनी का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको कम प्राइस में वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जो की एक महंगे स्मार्टफोन में होते हैं जैसे की tecno spark 20 pro plus में आपको 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है तथा 5000mah की पावरफुल बैटरी के साथ 33 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और अगर बात की जाए प्रोसेसर की तो इसमें आपको जी Mediatek Helio G99 ultimate पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिसके कारण यह स्मार्टफोन आपको बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा । इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानने के लिए देख को पूरा पढ़िए –

tecno spark 20 pro plus camera setup

दोस्तों टेकनो स्पार्क 20 प्रो प्लस में आपको 108MP+12MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन रेट 12000 * 9000 पिक्सल्स का है जिससे कि आप 2560 * 1440 पिक्सल * 30 एफसी पर अल्ट्रा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा साथ में ही 10x डिजिटल Zoom दिया गया है अगर बात करें फ्रंट कैमरा सेटअप की तो इससे स्मार्टफोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है इस कमरे से आप 1920 * 1080 * 30 एफसी पर फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं नाइट में वीडियो रिकॉर्डिंग तथा सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट तथा बैक दोनों तरफ फ्लैशलाइट दी गई है

tecno spark 20 pro plus photos

tecno spark 20 pro plus battery and charger

Tecno spark 20 pro plus में आपको 5000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जो की नॉन रिमूवल होगी तथा 33W वाट की क्विक चार्जिंग यूएसबी टाइप के सपोर्ट दिया गया है 33 वाट की फास्ट चार्जिंग होने के कारण इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में बहुत कम समय लगता है तथा एक बार फुल चार्ज होने में किया स्मार्टफोन पूरा दिन लगातार चल सकता है।

tecno spark 20 pro plus processor

टेकनो स्पार्क 20 प्रो प्लस को फास्ट चलने के लिए तथा डाटा सेव करने के लिए इसमें आपको 8GB की रैम दी गई है तथा 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है साथ ही साथ ही में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसे आप 1Tb तक एक्सपेंड कर सकते हैं अगर बात करें इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें Mediatek Helio G99 ultimate का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड का octa-core प्रोसेसर दिया गया है

tecno spark 20 pro plus display

टेकनो स्पार्क बस प्रो प्लस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन रेट 1080 * 2460 पिक्सल का है अगर बात की जाए डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी की तो इसमें आपको 396 ppi आएगी पिक्सल डेंसिटी दी गई है तथा 120hz का रिफ्रेश रेट लिया गया है इसमें आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

tecno spark 20 pro plus camera

 

tecno spark 20 pro plus launch Date in India

Android v14 पर बेस्ट यह स्मार्टफोन tecno spark 20 pro plus जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा । अगर बात की जाए इसके लॉन्च डेट की तो टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल से पता चला है टेक्नो कंपनी इस स्मार्टफोन को 31 मई 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है

tecno spark 20 pro plus price in India

tecno spark 20 pro plus स्मार्टफोन की कीमत लीक हो चुकी है techno कंपनी की तरफ से आई आधिकारिक सूचना से पता चला है की tecno spark 20 pro plus की कीमत ₹14,999 रूपए होगी ।

ये भी पढ़े – Realme GT 5 : मात्र 15 मिनट में होगा फुल चार्ज, Realme का यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला प्रीमियम स्मार्टफोन , जाने कीमत —

Hello, I'm Neeraj Kushwaha CEO & Managing director of Bss Times

Leave a Comment