टाटा पंच ev; भारतीय कार बाजार में वैसे तो बहुत सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑप्शन मिल जाते हैं पर आज हम आपके लिए एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो की सेफ्टी फीचर्स के मामले में 5 पॉइंट की रेटिंग लाई है, और बहुत ही बेस्ट टॉप सेलिंग कार है जी हां हम बात कर रहे हैं देश की नंबर वन कंपनी टाटा मोटर्स की कार टाटा पंच ev के बारे में जी हां टाटा कंपनी के चाहने वाले भारत में लाखों लोग हैं और अब टाटा कंपनी की गाड़ियों की जो वेटिंग है वह काफी ज्यादा बढ़ती हुई जा रही है और पेट्रोल डीजल का दाम देखते हुए लोगों के पसीने छूट रहे हैं कोई भी डीजल या पेट्रोल कार लेने से डर रहे हैं। इसलिए लोगों का रुख अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। तो चलिए जानते हैं टाटा कंपनी के बारे में की क्या ऐसे इसमें फीचर्स और क्या इसकी बैटरी रेंज मिलने वाली है साथ ही बताएंगे आप उसके ऑन रोड प्राइस के बारे में।
आपको टाटा पंच ev क्यों खरीदना चाहिए।
दोस्तों भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छूकर ब्रह्मांड तक पहुंच चुके हैं। और ऐसी गरीबी और तंगी में लोग कार रखने के बारे में तो सोच रहे हैं पर उसके बाद उसके पेट्रोल डीजल के खर्चे के बारे में सोचकर काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं, पर हम आपको बता दें कि ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन बन रहा है आप लोगों के जानकारी के लिए बता दे की टाटा पंच ev में आपको 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में महज ₹0.52 रुपए की कॉस्ट पड़ने वाली है। जो की पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के माइलेज से हजारों गुना बेहतर है। इसीलिए कार का ev सेक्टर काफी तेजी से इंडिया में आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें। मार्केट में आ गई बहुत ही धांसू मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार जो देगी आपको बेहतरीन माइलेज और प्रदर्शन।
क्या पड़ने वाला है टाटा पंच ev का ऑन रोड प्राइस ;
अब सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है की टाटा पंच ev का प्राइस आपको कितना पड़ेगा। देखिए Tata punch ev का एक्स शोरूम प्राइस ₹10.11 लाख रुपए से लेकर ₹15.49 लाख रुपए तक है। और वही बात करें tata punch ev on road price की तो यह बेहतरीन कार आपको केवल ₹11,54,168 रुपए की पड़ेगी।
एक बार full charge करने के बाद में बेहतरीन माइलेज देगी टाटा पंच ev .
टाटा पंच ev कार में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा इस कार को अगर आप एक बार फुल चार्ज करते हैं तो इस Tata punch ev का जो रेंज है वह 315 किलोमीटर से 421 किलोमीटर तक का हो जाता है।
1 thought on “मार्केट में धूम मचाने आ गई टाटा पंच ev महज 0.52 रूपये प्रति किलोमीटर का है खर्चा पेट्रोल डीजल के दामों से मिलेगी निजात”