Tata Nexon CNG 2024 की तस्वीरें हुई लीक जानें इस सुपर SUV के खास फीचर और लॉन्चिंग डेट के बारे में।

Tata Nexon CNG भारतीय कार बाजार में टाटा बहुत बड़ा धमाका करने वाला है, क्योंकि यह अपनी सबसे ज्यादा पसंदीदा एसवीयू टाटा नेक्सन जो कि पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, और सीएनजी, चारों फ्यूल ऑप्शन के साथ आपको मार्केट में देखने को मिलेगी। जो कि भारत की पहली कार होने वाली है। टाटा कंपनी समय और टेक्नोलॉजी के साथ में बेहतरीन कारें मार्केट में लाती रहती है। भारतीय कार बाजार में टाटा कंपनी की नेक्सन सीएनजी एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट लांच होगी । जिसमें की टाटा की ड्यूल सिलेंडर तकनीक देखने को मिलगी । बता दे की साल 2023 में टाटा नेक्सन बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। क्योंकि सेफ्टी के साथ इस गाड़ी में माइलेज भी बहुत बेस्ट देखने को मिल जाता है। बता दे कि भारत की यह पहले एसयूवी 2024 के पहले छमाही (त्यौहारो के आसपास) लांच होगी। Tata Nexon CNG इसकी तस्वीर कंपनी ने दिल्ली में हुए एक कार इवेंट के दौरान जारी किए हैं।

 

Tata Nexon CNG price

Tata Nexon CNG engine ;

बता दें की टाटा सीएनजी का यह नया वर्जन नेक्सन फेस लिफ्ट पर ही बेस्ड है। यह एक ऐसी कार होगी जिसमें की आपको पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, और साथ ही इलेक्ट्रिक के ऑप्शन अलग-अलग देखने को मिल जाएंगे। जो कि टाटा नेक्सन को बहुत ही खास और भारत की पहली एसयूवी बना देगा। बता दें की पहली बार टाटा कंपनी ने (i सीएनजी 1.2 लीटर टर्बो चार्जड) साथ मार्केट में पेश करेगी। पेट्रोल से चलने वाला यह इंजन लगभग 120 पीएस की अधिकतम और 170 एनएम पर टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन टाटा नेक्सन के आने वाले सीएनजी वेरिएंट में आपको इसकी पावर में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेगा। Tata Nexon CNG में बूट स्पेस का बहुत ही ध्यान रखा है जिसमें की इसमें छोटे-छोटे दो सिलेंडर लगे हुए हैं जिससे आपको कार के भीतर बूट स्पेस से बिल्कुल भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। 

 

ये भी पढ़ें ! Hyundai venue फोटो देखकर ही हो जाओगे दीवानें बेस्ट एसयूवी 

Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG features ;

टाटा नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट के अगर बात करें तो इसमें आपको बहुत ज्यादा अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। क्योंकि इसकी पहले वर्जन में ही आपको भर भर के सेफ्टी और फीचर्स मिल जाते हैं तो जाहिर सी बात है आने वाले नेक्सन सीएनजी में आपको बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। सीएनजी वेरिएंट में आप डायरेक्ट ही पेट्रोल से सीएनजी फ्यूल सेट कर पाएंगे और साथ ही सीएनजी पर ही अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर पाएंगे ।

 

Tata Nexon CNG on road price

Tata Nexon CNG price ;

बता दें कि मौजूदा टाटा नेक्सन वर्जन का जो प्राइस है वह 8 लाख 10 हजार रुपए से स्टार्ट होता है। पर आने वाली इस नेक्सन सीएनजी के प्राइस के बारे में कुछ भी कहना अभी सही नहीं होगा। हो सकता है कि इसी प्राइस के एक दो लाख आसपास हो। क्योंकि आपको इसमें मौजूद टाटा नेक्सन से बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे तो जाहिर सी बात है यह पुराने वर्जन से सीएनजी वर्जन में आपको कुछ पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

1 thought on “Tata Nexon CNG 2024 की तस्वीरें हुई लीक जानें इस सुपर SUV के खास फीचर और लॉन्चिंग डेट के बारे में।”

Leave a Comment