Ram Mandir Ayodhya; से हैरान करने वाली खबर आ रही है। मंदिर में आया इतना दान की हप्तों से ट्रक नहीं हो पा रहे हैं खाली। पहले ही दिन करोड़ों का दान। जानिये पूरी खबर

Ram mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो चुका है। जो की बहुत ही खुशी की बात है ऐसे में आप लोगों को पता ही होगा 500 सालों के बाद में रामलल्ला का मंदिर बन रहा है जैसा कि आपको पता होगा 22 जनवरी को आदरणीय नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री ने रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया था । जिसमें कि देश के तमाम बड़े नेता वा बॉलीवुड के सितारे साथ ही साउथ के भी काफी अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे हुए थे। विदेश से भी काफी लोग आए हुए थे । क्योंकि यह पल बहुत ही मनोहर और रमणीय था ।हर कोई रामलल्ला के एक दर्शन के लिए बेचैन था हालांकि 23 जनवरी को राम मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया था जिसमे की राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के दरबार में इतना दान दिया है जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

 

Ram Mandir

Ram Mandir: में करोड़ों का महादान

राम मंदिर(Ram Mandir) लोगों को बहुत सालों के प्रयास और कठिन परिश्रम के बाद बन रहा हैं। तो ऐसे में लोग मंदिर में दान के लिए बहुत खुलकर आगे आ रहे हैं और बढ़-चढ़कर मंदिर में दान कर रहे हैं बता दें की 22 जनवरी को रामलल्ला मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद में 23 जनवरी को जब मंदिर आम जनता के लिए खोला गया था उसे दिन मंदिर के ट्रस्ट ने दावा किया है कि लगभग 2.50 करोड रुपए जो कि मंदिर में राम भक्तों ने चढ़ाया है। बता दें जिसे गिनते गिनते मंदिर के ट्रस्ट की हालत खराब हो गई कई मशीन बंद पड़ गई थी पर रात तक जब गिना गया तो वह आंकड़ा ट्रस्ट के लोगों को हैरान करने वाला था।

 

Ram Mandir Ayodhya

Ram Mandir; भंडारे का इतना समान की हप्तो से गाड़ियां नही हो पा रहीं है खाली।

 

राम मंदिर(Ram Mandir) के ट्रस्ट के द्वारा बताया गया है कि जो भी लोगों ने भंडारे के लिए दान दिया है उसके लिए एक गोदाम बनाया गया था जो की बहुत ही विशाल है । पर अभी मैं आपको बता दूं कि राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूरी अयोध्या में 40 से अधिक भंडारे 24 घंटे कराए जा रहे हैं। फिर भी राम मंदिर के भंडारे के लिए भेजे गए ट्रैकों का सामान हफ्तों से ट्रैकों में रखा है। और वह खाली नहीं हो पा रहा है क्योंकि पूरा का पूरा गोदाम भर चुका है इतना ज्यादा लोग दान कर रहे हैं कि तेल, चीनी, मैदा, आटा, सब्जी इत्यादि भंडारे का सामान ट्रैकों में भरा हुआ है जिससे कि ट्रस्ट के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि शायद ट्रस्ट एक नोटिस भी जारी कर सकता है लोगों से अपील कर सकता है कि आप दान मत मत कीजिए। इतना ज्यादा रामलला के भक्त प्यार बरसा रहे हैं कि वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

 

Ram Mandir:में अबतक कितने करोड़ रूपए खर्च हुए। जानिए पूरी खबर 

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

Leave a Comment