Pg buggati bycycle; 25 लाख की साइकिल खरीदने के लिए घर बेचना पड सकता है। जानिए इतनी महंगी क्यू है और खास फीचर्स के बारे में ।

Pg buggati bycycle: अगर हम आपसे पूछे आपने अब तक कितनी महंगी साइकिल खरीदी है तो शायद आपका जवाब होगा 10 हजार 20 या 25000 हजार लेकिन अगर आप और ज्यादा महंगी स्टाइलिश साइकिल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसी साइकिल(Bycycle) के बारे में जिसकी कीमत लगभग 39000 डॉलर है यानी कि अगर भारतीय रुपए में देखी जाए तो 25 लाख रुपए के आसपास ही साइकिल आपको पढ़ने वाली है शायद यह सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई होगी लेकिन चलिए इसके बताते हैं इतनी ज्यादा महंगी क्यों है और इसकी खासियत क्या है?

 

Pg buggati bycycle

Pg buggati bycycle features ;

तो बात हो रही है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल के बारे में तो बुगाती कंपनी जो फ्रांस की बहुत ही लग्जरी और सुपरकार निर्माता कंपनी है। इसी कंपनी के द्वारा बनाई गई है पीजी बुगाती साइकिल (Pg buggati bycycle) जिसकी कीमत भारत में 25 लाख रुपए आपको पड़ जाती है। हम इसकी खासियत की बात करें तो यह साइकिल मात्र 11 पाउंड यानी की 5 किलो की है। इसमें सबसे खास फीचर है। साथ ही इसका आप अपने हिसाब से रंग भी बदल सकते हैं जो कि इस साइकिल खास बनता है। इसे कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक की खास तकनीक से बनाया गया है जिससे की खराब रास्तों पर भी आपको काम झटके लगेंगे। 

 

Bycycle

Pg buggati bycycle limited edition;

पीजी बुगाती साइकिल(Pg buggati bycycle) के मात्र 667 यूनिट ही बनाए गए थे इसलिए क्योंकि यह बहुत ही खास लग्जरी साइकिल है साथ ही इसको हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। यह बाइक ग्राहकों के कोई डिमांड के आधार पर बनाई गई थी। साथी इस साइकिल को आप आम रोड पर नहीं चला सकते हैं। क्योंकि बुगाटी(buggati) कंपनी नहीं चाहती कि उनकी यह इतनी महंगी साइकिल(bycycle) आम दिखाई दे। 

 

 

Royal Enfield को टक्कर देने Honda CB 350 आ गई है मार्केट में फीचर्स जान होस उड़ जायेंगे।

 

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

Leave a Comment