MG Hector ; आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एमजी हेक्टर एक शानदार एसयूवी कार है जो की भारत में काफी ज्यादा धूम मचा रही है। पर आज हम इसके बेस वेरिएंट के बारे में बात करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि इसके बेस मॉडल में आपको कौन-कौन से फीचर्स दिए जाते हैं साथ यह बेस वेरिएंट में काफी ज्यादा अपने टॉप वैरियंट से सस्ती है। और साथ ही यह भी बताएंगे अगर आप एमजी हेक्टर बेस मॉडल को खरीदना चाहते हैं। तो किस एमी प्लान और प्राइस के साथ ले सकते हैं। चलिए जानते हैं।
MG hector features and qualities ;
MG hector 1.5 turbo style(base model) कार में आपको आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं यह एक 5 सीटर कार है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो फ्रंट पावर विंडो रेयर, ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग, व्हील कर्व्स, एयर कंडीशन, पावर स्टीयरिंग, हीटर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, एसेसरीज पावरआउटलेट, keyless–entry, डिजिटल क्लस्टर, एडजेस्टेबल हैडलाइट्स, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, प्रोजेक्टर हैडलाइंस, रियर विंडो डिफॉगर, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर दिए गए हैं।
MG hector 1.5 turbo style price and EMI plan;
एमजी हेक्टर 1.5 turbo style बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस ₹13,98,800 रुपए है। और बात करें अगर ऑन रोड प्राइस की तो यह कर आपको एक्स शोरूम प्राइस + ₹1,39,888 रुपए + ₹1,39, 880 रुपए आरटीओ + 62,791 रुपए इंश्योरेंस और ₹13,980 रुपए बाकी के कागजी खर्चों में लग सकते हैं मतलब की टोटल आपको यह ₹16,15,449 रुपए की ऑन रोड प्राइज की पड़ेगी। अगर आप इसे ईएमआई प्लान के हिसाब से लेना चाहते हैं तो आप इस पर 5 वर्ष तक का लोन ले सकते हैं। आप ₹5,00,000 अगर डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बचे अमाउंट आपको ₹25,591 रुपए 9.8 परसेंट की दर से प्रत्येक महीने ब्याज देना होगा।
MG Hector engine specification;
MG hector के बेस वेरिएंट में आपको 1451 सीसी का 4 सिलेंडर 1.5 L Turbocharged Intercooled इंजन लगा हुआ है। जो की 5000 आरपीएम पर 141 भाप की अधिकतम पावर और 1600 से 3600 आरपीएम पर 250 एमएम तक की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। यह एसयूवी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है mg hector mileage 13.69 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल खर्च करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें! Audi Q6 e–tron फुल चार्ज में चलेगी 625 किलोमीटर चलेगी फीचर्स सुन कर उड़ जायेंगे होश।
3 thoughts on “MG Hector का सबसे सस्ता मॉडल जिसका प्राइज जानकर आप खुशी से पागल हो जाएंगे।”