Maruti Suzuki Swift CNG : के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के बारे में जो की बेहतरीन माइलेज के साथ एक बेस्ट 5 सीटर हैचबैक कार है। मध्यमवर्गीय परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर कार लेने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले वही देखाता है की गाड़ी का माइलेज कितना है? क्योंकि सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ता है आपकी जेब पर जब आपकी गाड़ी बहुत ज्यादा फ्यूल खर्च करती है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि Maruti Suzuki Swift VXI CNG कार में 31km/kg का माइलेज मिल रहा है। अगर आप भी कोई बेस्ट कार ढूंढ रहे हैं, तो इस कार के बारे में आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है तो इसलिए जानते हैं इसके प्राइस, ईएमआई प्लान और इसके शानदार फीचर्स के बारे में–
Maruti Suzuki Swift Cng engine ;
Maruti Suzuki Swift VXI CNG इसमें आपको 1197 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है। यह इंजन 76.45 bhp पर 6000 rpm तक की पावर जेनरेट करता है साथ ही 98.5 nm पर 4300 rpm तक का टॉर्क जनरेट करने में सफल है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी माइलेज(mileage); गाड़ी में बेहतरीन माइलेज दिया गया है जो की 31 km/kg तक है। और यह आपकी ड्राइविंग के हिसाब से आप इसको और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। स्विफ्ट सीएनजी में आपको 55 लीटर की फ्यूल क्षमता देखने को मिलती है।
Maruti Suzuki Swift CNG features ;
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई एक 5 सीटर हैचबैक कार है। इसमें आपको दोनों रियर और फ्रंट पावर विंडो मिलती है साथ ही मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी टेललाइट व्हील कर्व्स पावर स्टीयरिंग जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। साथ ही सुरक्षा के लिए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग दोनों ही सीट बेल्ट वार्निंग के साथ देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की लंबाई 3845mm चौड़ाई 1735mm है। कार के कुल वजन की बात करें तो वह 980 से 985 किलोग्राम तक है।
ये भी पढ़ें! Tata Tiago 28km/L माइलेज के साथ शानदार फीचर्स और लुक जानें latest जानकारी
Maruti Suzuki Swift CNG on road price ;
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार के अगर एक्स शोरूम दिल्ली के प्राइस की बात करें तो वह ₹7,90,000 रुपए है। और अगर ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वह आपको 8,86,808 रुपए पड़ेगा। जिसमें की ₹56,100 रुपए आरटीओ और ₹35,223 इंश्योरेंस और ₹5,485 रुपए और खर्चों के लगेंगे।
Maruti Suzuki Swift CNG EMI plan; अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप कैश दे पाए तो कोई बात नहीं आप इसको ईएमआई प्लान के हिसाब से ले सकते हैं जिसमें कि अगर आप ₹2.50 लाख रुपए डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए लोन लेते हैं। तो प्रत्येक महीने 9.8 परसेंट की दर से 13,468 रुपए देने होंगे। जिसमें की 5 साल में ₹1,71,272 ब्याज लग जाएगा। आप किसी दूसरे शहर से हैं तो आप भी अपने शहर के रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
1 thought on “Maruti Suzuki Swift CNG; 31km के शानदार माइलेज, फीचर्स और प्राइस जानकर रह जाएंगे दंग। देखें latest तस्वीरें।”