आपके लिए आज हम एक ऐसी गाड़ी लेकर आए हैं जो 28.51 किलोमीटर का माइलेज देगी जी हम बात कर रहे हैं टॉप सेलिंग कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Fronx Delta) के सीएनजी वेरिएंट के बारे में जो आपको बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू परफॉर्मेंस और जबरजस्त रोड प्रेजेंट्स के साथ आती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें यह फ्रांस डेल्टा ( Maruti Fronx Delta) टॉप सेलिंग कार है इसमें 1197cc का पावरफुल इंजन दिया गया है वैसे तो यह कार मार्केट में अपने 10 कलर और 16 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है जिसमें की मैनुअल ऑटोमेटिक दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं फ्यूल की बात करें तो पेट्रोल और सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है, अभी हाल में ही Maruti कंपनी ने फ्रांस डेल्टा में कुछ खास अपडेट किए हैं चलिए विस्तार से जानते हैं प्राइस, फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में –
मारुति फ्रांस सीएनजी में मिलने वाले बहुत ही खास फीचर्स जो आपकी गाड़ी को बनाते हैं बेहतरीन।
मारुति Fronx का डिजाइन बहुत ही शानदार है यह एक 5 सीटर कार है जिसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, एडवांस इंटरनेट फीचर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टच स्क्रीन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो रेयर पावर विंडो फ्रंट, व्हील कवर्स, जैसे बहुत ही आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, यह कार अपने 10 बेहतरीन कलर में मार्केट में उपलब्ध है, यह कार मार्केट में Toyota Taisor E Cng और Maruti Baleno Zeta Cng को कड़ी टक्कर दे रही है क्योंकि तीनों के प्राइस और फीचर्स में कुछ ही चुनिंदा चीजों का अंतर है, maruti fronx की सीट में प्रीमियम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने Maruti fronx का सीएनजी इंजन है बहुत ही ज्यादा पावरफुल बनाया है।
Maruti Fronx Delta CNG में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर 1.2L Dual Jet, Dual VVT इंजन लगा हुआ है जो की 76.43bhp की अधिकतम पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है इसमें 5 गियर बॉक्स लगा हुआ है यह इंजन फ्यूल को बहुत ही कम खर्च करता है यानी की 1 किलो ग्राम सीएनजी में आप 28.51 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो वह 180 किलोमीटर प्रति घंटा है इसमें 58 किलोग्राम का सीएनजी फ्यूल टैंक दिया गया है सेकेंडरी फ्यूल की बात करें तो आप पेट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका टैंक आप 37 लीटर तक भरवा सकते हैं।
Maruti Fronx Cng कार का प्राइस और ईएमआई प्लांस–
Maruti Fronx Delta CNG कार का दिल्ली का एक्स शोरूम प्राइस ₹9,32,000 रुपए है, और बात करें ऑन रोड प्राइस की तो यह कार आपको ₹10,38,273 रुपए की पडने वाली है, इस कर को आप ईएमआई प्लांस के अनुसार भी खरीद सकते हैं जिसमें की अगर आप मिनिमम अमाउंट ₹3,00,000 रुपए जमा करते हैं तो 5 वर्ष तक का लोन ले सकते हैं जिसकी मासिक किस्त ₹15,614 रुपए 9.8 परसेंट की दर से भरनी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Maruti Suzuki Nexa शोरूम जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर Cardekho पर जाकर भी अपने एरिया के रेट पता कर सकते हैं।
1 thought on “इस दिवाली घर लाएं Maruti fronx का Cng वेरिएंट जो देगा आपको 28 किलोमीटर का धमाकेदार माइलेज।”