Maruti fronx : भारत में सुजुकी कम्पनी का जिस तरीके से जलवा है यह तो आपको पता ही होगा इसी कंपनी की एक ऐसी कार है जो साल 2023 में अप्रैल के महीने में लांच हुई थी। मारुति फ्रोंक्स (maruti fronx) इस कार ने भारतीय लोगों के दिलों में अपना राज बना लिया है। क्योंकि यह बेहतरीन माइलेज और शानदार लुक साथ ही अपने बाहुबली परफॉर्मेंस के साथ में आती है। और सुजुकी एक बजट फ्रेंडली कार निर्माता कंपनी है तो इसमें आपको यह कार भी एक बजट में ही पढ़ने वाली है साथ ही आपके जेब पर कोई ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ने वाला है। तो अगर आप भी एक ऐसी कर ढूंढ रहे थे जो आपके लिए एक बजट फ्रेंडली कर हो तो इस कार के बारे में जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार के धांसू फीचर्स धमाकेदार स्टाइलिश लुक और प्राइस साथ ही ईएमआई प्लांस के बारे में।
Maruti fronx features and qualities:
मारुति फ्रोंक्स (Maruti fronx) बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लुक के साथ आती है, इसमें आपको मार्केट में 14 वेरिएंट्स मिल जाते हैं। जिनके फीचर्स जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटीलॉगब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशन, एलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीडअलर्ट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, 9 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पलकार प्ले, एलइडी डीआरएल, रियल विंडो वॉशर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti fronx engine and specification;
Maruti Suzuki fronx दो पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन के साथ में आती है। जिसमें की 998सीसी से से 1197 सीसी तक का इंजन लगा हुआ है। मारुति फ्रांस मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है Maruti fronx Sigma (base model) मैं 1197 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आता है। जो की एक पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6000आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की पावर और 4400आरपीएम पर 113 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कर में आपको 308 लीटर का बूट स्पेस और 37 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस कार में आपको 21.79 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है।
Maruti fronx latest price:
Maruti Suzuki fronx के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह ₹7,51,000रुपए से लेकर ₹13,00,450रुपए तक है। बात करें बेस वेरिएंट के ऑन रोड प्राइस की तो वह आपको एक्स शोरूम प्राइस + ₹62,870 आरटीओ + ₹26,500 इंश्योरेंस के साथ मिलकर आपको यह कर लखनऊ में ₹8,40,470 की ऑन रोड पड़ेगी। वहीं अगर आप इस कार को लोन पर लेना चाहते हैं तो इस कार पर आप 5 वर्ष तक का लोन करवा सकते हैं इसके बाद बची धनराशि पर 9.7% की दर से प्रत्येक महीने ब्याज लगेगा।
ये भी पढ़ें! Mahindra XUV 300 facelift जानें फीचर्स प्राइस और ईएमआई प्लान।