बहुत जल्द मार्केट में infinix INbook X1 Pro लांच होने वाला है, यह लैपटॉप core i3 वा windows 10 के साथ आने वाला एक बेहतरीन लैपटॉप है। बहुत जल्द आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद पाएंगे। इंफिनिक्स कंपनी शुरू से ही सस्ते और स्मार्ट लैपटॉप मार्केट में उतरती है जिसमें की आपको कम पैसे में एक ऐसा लैपटॉप मिल जाता है, जो आपको बेहतरीन फीचर्स प्रदान क्रिया है। इंफिनिक्स के इस नए लांच होने वाले लैपटॉप के फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Infinix INBook X1 Pro laptop features;
Performance;
• इस लैपटॉप में Intel Core i3-1005G1 (10Gen), intel graphic processor लगा हुआ है।
Design;
• 16.3mm की थिकनेस, 1.48 किलोग्राम का हल्का वजन है।
Display;
• इंफिनिक्स लैपटॉप में 14 इंच की LED display 1920*1080 पिक्सल के साथ Full HD IPS ratio 16:9 की maximum brightness के साथ मिलता है।
Storage;
• इसमें 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है।
Memory;
• इसमें 8GB की DDR4 RAM लगी हुई है।
Battery;
• infinix INbook X1 Pro आपको 65 Watt ac adaptor चार्जर मिल जाता है।
Infinix का यह लैपटॉप 720 मेगा पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। साथ ही अगर और चीजों की बात करें तो इसमें आपको एक साल की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जाती है। और लैपटॉप के साथ बैटरी, Ac adaptor और user guide मिलती है।
Infinix INbook X1 Pro laptop price;
Infinix कंपनी की तरफ से अभी लैपटॉप के प्राइस को लेकर कोई भी ऑफिशली ऐसी बात नहीं बताई गई है। पर इस लैपटॉप का प्राइस लगभग ₹46,999 रुपए के आस पास ही होने वाला है। अगर यह लैपटॉप लांच होने की तारीख की बात करें तो यह लैपटॉप आपको अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में मार्केट में देखने को मिल सकता है।
1 thought on “बहुत जल्द Infinix INBook X1 Pro 8GB/256GB 10 जनरेशन के साथ launch होने वाला बेहतरीन लैपटॉप है।”