infinix gt 20 pro 5g review in Hindi : दोस्तों इंफिनिक्स (infinix) अब जल्द ही अपनी GT सीरीज को जारी रखने के लिए भारतीय बाजार में एक नया जीटी (GT) वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है इस स्मार्टफोन का नाम infinix gt 20 pro है हालांकि इस फोन को सऊदी अरब में लॉन्च किया जा चुका है और अब भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है दोस्तों इंफिनिक्स एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है इंफिनिक्स के इस वेरिएंट infinix gt 20 pro में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है तथा साथ ही में इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ultimate प्रोसेसर दिया गया है कंपनी ने इस फोन को अपनी अधिकारी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है और अब जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा ।
infinix gt 20 pro 5g specification
infinix gt 20 pro स्पेसिफिकेशन में आपको बहुत सारे न्यू फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही हाई क्वालिटी कैमरा , लॉन्ग बैटरी लाइफ तथा रैम और स्टोरेज भी काफी अच्छा दिया गया है Android v14 पर कार्य करने वाला इस स्मार्टफोन में आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है यह फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ होगा ,क्योंकि इस फोन में Ip54 वाटर रेसिस्टेंट दिया गया है इस फोन का कुल वजन 194 ग्राम का है
infinix gt 20 pro ram and storage
infinix gt 20 pro को फास्ट चलाने तथा डाटा सेव करने के लिए इस फोन में 8GB की रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इस फोन मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है मतलब आप इस फोन में मेमोरी कार्ड को लिस्ट नहीं कर सकते हैं।
infinix gt 20 pro 5G Processor
infinix gt 20 pro 5G स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक डायमंसिटी 8200 अल्टीमेट (Mediatek dimensity 8200 ultimate ) का 3.1 GHz क्लॉक स्पीड ऑक्टा कोर (octa-core) प्रोसेसर दिया गया है पावरफुल प्रोसेसर होने के कारण यह फोन आपको अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है
infinix gt 20 pro display
इंफिनिक्स gt20 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की (FHD+) Amoled डिस्प्ले दी गई है डिस्प्ले का रेजोल्यूशन साइज 1080 * 2436 पिक्सल है डिस्पले पैनल का Aspect Ratio 20:9 अनुपात है इस फोन में 393 ppi की Pixel Density तथा 144 hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और अगर बात करें पीक ब्राइटनेस की तो इस फोन में 1300 nits का पिक ब्राइटनेस देखने को मिलता है
infinix gt 20 pro battery and charger
इंफिनिक्स gt20 प्रो 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि नॉन रिमूवेबल होगी तथा बैटरी चार्ज करने के लिए इस फोन में 45W वाट की फास्ट यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट होने के कारण या फोन बहुत ही कम समय में फुल चार्ज हो जाता है
infinix gt 20 pro Camera Quality
इस फोन में आपको 108MP (wide angle)+2MP (Depth)+2MP (macro) का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि OIS फीचर्स के साथ आता है इस कैमरे का Resolution साइज 12000 * 9000 पिक्सल है इस फोन में आपको ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं और अगर बात करें फ्रंट कैमरा की तो इस फोन में 32MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है
infinix gt 20 pro 5g launch Date in India
दोस्तों अगर बात की जाए infinix gt 20 pro 5g release date in India की तो कंपनी की तरफ से ए आधिकारिक सूचना के अनुसार इस फोन को इसी महीने May में भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन अगर बात करें इसके लॉन्च डेट की तो इस फोन को 21 मई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा हालांकि इस फोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है ऑफिशल वेबसाइट में जाकर आप इस फोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
infinix gt 20 pro 5g price in India
दोस्तों Infinix Gt 20 pro 5G स्मार्टफोन की कीमत लीक हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट (Release date) भी सामने आ गई है तो अगर बात करें infinix gt 20 pro स्माटफोन की कीमत की तो इसकी कीमत लगभग ₹28,890 रुपए होगी ।
1 thought on “infinix gt 20 pro 5g Launch Date in India : मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 108MP कैमरा और 256 GB स्टोरेज वाला तगड़ा स्मार्टफोन, जाने क्या होगी कीमत–”