Hyundai venue 2024 फोटो देख कर दीवाने हो जायेंगे इस SUV के जाने Price और आसान EMI Plan के बारे में।

Hyundai venue भारतीय कार बाजार में वैसे तो कई सारी कंपनियां है पर हुंडई का भी दबदबा कम नहीं है क्योंकि हुंडई एक ऐसी कंपनी है जो अपनी बेहतरीन एसयूवी के लिए जानी जाती है यह कंपनी ऐसी गाड़ियां बनाती है जो देखने में बहुत ही स्टाइलिश और स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलती हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं हुंडई कंपनी की वेन्यू कार के बारे में यह कार दोस्तों बहुत ही स्टाइलिश होने के साथ बहुत अच्छा माइलेज देती है यह 5 सीटर कार है। चलिए जानते हैं इसके स्मार्ट फीचर्स , प्राइस और ईएमआई प्लान के बारे में–

 

Hyundai venue on road price

Hyundai venue features;

हुंडई वेन्यू कार में आपको पैनारोमिक सनरूफ मिलता है जो की हर एक कार खरीदने वाले ग्राहक को पसंद होता है। इसके टॉप फीचर्स में 8 इंच का डिस्प्ले, गूगल वॉइस असिस्टेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइन चेंज इंडिकेटर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, powered फ्रंट सीट, powered ड्राइवर सीट इंजन स्टार्ट –स्टॉप बटन, और ऑटो एसी समेत वायरलेस चार्जिंग। और अगर हम सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग मिलते है साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर साथ ही वेन्यू का टॉप मॉडल में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

 

READ MORE; Hyundai exter मात्र 6लाख रुपए में घर लाएं ये शानदार माइक्रो एसयूवी जानें Price और Emi

Hyundai venue price

Hyundai venue engine ;

हुंडई वेन्यू के मार्केट में 20 से अधिक वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। जिसमे की 998 सीसी से 1493 सीसी तक के इंजन लगे हुए हैं। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं ऑटोमेटिक और मैन्युअल वेन्यू में तीन प्रकार के इंजन लगे हुए हैं 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन । अधिकतम पावर की बात करें तो वह 118bhp पर 6000 rpm और अधिकतम टॉर्क 172 nm पर 1500 से 4000 rpm जनरेट करता है। इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो वह 45 लीटर है। हुंडई वेन्यू में आपको 18 किलोमीटर से 24 किलोमीटर तक माइलेज देखने को मिलता है।

 

Hyundai venue 2024

Hyundai venue on road price ;

हुंडई venue car के मार्केट में 23 वेरिएंट उपलब्ध है जिनका की प्राइस अलग-अलग है। अगर हम इसके बेस मॉडल से टॉप मॉडल तक के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह आपको। 7.94 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए तक पड़ेगा। लेकिन अगर E petrol (base model) दिल्ली शोरूम के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वह आपको ₹8,98,789 रुपए पड़ेगा । जिसमें की Ex showroom ₹794,100 और ₹63,258 RTO, ₹41,161 रूपये Insurance का पड़ेगा। यह प्राइस आपके स्टेट और जिले के हिसाब से अलग भी हो सकता है जिसकी जानकारी आप गूगल से या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं।

 

Hyundai venue EMI

Hyundai venue EMI Plan ;

हुंडई वेन्यू कार को अगर आप ईएमआई लोन पर लेना चाहते हैं तो यदि आप 2.50 लाख रुपए डाउनपेमेंट जमा करते हैं ,और 6.50 लाख का लोन 5 वर्ष के लिए कराते हैं। तो आपको महीने में 13,721 रुपए 9.8% कि दर से ब्याज भरना होगा। जिसमें कि आपका 5 साल में 1,74,471 रुपए ब्याज लग जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई शोरूम में जाकर जानकारी मुफ्त में ले सकते हैं।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

1 thought on “Hyundai venue 2024 फोटो देख कर दीवाने हो जायेंगे इस SUV के जाने Price और आसान EMI Plan के बारे में।”

Leave a Comment