कार का सपना करें पूरा न्यू grand i10 Nios देगी 27 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज पप्राइस मात्र 5 लाख से शुरू देखें जानकारी।

Hyundai Grand i10 Nios; बहुत टाइम से अगर आप लोग भी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है कि कोई आप महंगी कार ले पाए तो आज हम आपके लिए हुंडई (Hyundai) कंपनी की बहुत ही दमदार और शानदार grand i10 Nios के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं। बहुत ही कम बजट यानी की मात्र 5 लाख से इसका एक्स शोरूम प्राइस शुरू होता है। और देखने में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखती है माइलेज भी बहुत ही शानदार आपको इसमें मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं बारीकी से इसकी फुल डिटेल के बारे में और प्राइस के बारे में।

 

Hyundai Grand i10 Nios features ;

ग्रैंड i10 निओस काफी ज्यादा खास है इसमें आपको पावर स्टीयरिंग का बेहतरीन मजा मिलने वाला है। i10 में पावर विंडो फ्रंट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग, बेहद ही स्टाइलिश और क्रोम फिनिश इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, हीटर, वैनिटी मिरर, जैसे बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं ग्रैंड i10 निओस मार्केट में अपने 14 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें! आपके बड़े परिवार के लिए Maruti EECO 2024 है बेहतरीन कार मिलेंगे शानदार फीचर्स और बहुत ही कम प्राइस में देखें पूरी जानकारी।

 

Grand i10 Nios mileage

Hyundai Grand i10 Nios on road price;

बात करें ग्रैंड i10 एनआईओएस के प्राइस की तो यह मार्केट में 14 वेरिएंट्स में आती है और जिनका की एक्स शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपए से 8.56 लाख रुपए तक जाता है। और बात करें ऑन रोड प्राइस की तो अगर आप इसे दिल्ली में खरीदने हैं तो इसके फर्स्ट वेरिएंट में आपको एक्स शोरूम प्राइस के साथ सरकार के सभी टैक्स लगाकर 6.54 लाख रुपए देने पढ़ेंगे जिसके बात यह आपकी हो जाएगी। Hyundai grand i10 NIOS EMI Plan भी ले सकते हैं जिसमें की आप डाउन पेमेंट के बाद बचे अमाउंट पर 5 वर्ष तक का लोन ले सकते हैं और उसे प्रत्येक महीने 9.8 परसेंट की ब्याज दर से भर सकते हैं।

 

Hyundai grand i10 NIOS engine specifications ;

Hyundai Grand i10 NIOS में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो की 81.80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क बनाने में सक्षम है। इस इंजन में पेट्रोल में आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलता है साथ ही वही सीएनजी की बात करें तो उसमें आपको 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से के हिसाब से माइलेज देखने को मिलता है। यह 5 डोर कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस और 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है। ग्रैंड i10 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

3 thoughts on “कार का सपना करें पूरा न्यू grand i10 Nios देगी 27 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज पप्राइस मात्र 5 लाख से शुरू देखें जानकारी।”

  1. Fantastic website with a wealth of knowledge. In addition to sharing it on Delicious, I’m forwarding it to a few friends. Naturally, I value your work.

    Reply

Leave a Comment