Hyundai exter ; हुंडई कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी मार्केट में लॉन्च करती रहती है, जो की देखने में बहुत ही बेहतरीन और पावरफुल गाड़ियां होती हैं। अब आपको हम सस्ते दाम में एक माइक्रो एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो की हुंडई एक्सटर है। जी हां दोस्तों यह गाड़ी देखने में बहुत ही शानदार है और इसके फीचर्स की बात करें तो बहुत ही टेक्निकल इसको बहुत ज्यादा ही अपडेट किया गया है जो की देखने में एक माइक्रो एसयूवी जैसा फील देती है। बता दे कि इस कार की बुकिंग एक लाख से ऊपर हो चुकी है। जिससे वेटिंग पीरियड 4 महीने तक का हो गया है जो कि इस गाड़ी के लोकप्रियता को दर्शाता है। तो चलिए आपको बताते हैं इसके फीचर्स, प्राइस और ईएमआई के बारे में।
Hyundai exter engine;
हुंडई एक्सटर में आपको 1.2 लीटर का 1197 सीसी 4 सिलेंडर का इंजन मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन मिल जाते हैं। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। जोकि 83 हॉर्स पावर पर 113 एमएम की टॉर्क जनरेट करता है जो की एक पावरफुल इंजन को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें! New Hyundai creta 2024 जाने फीचर्स और प्राइज से बारे में
Hyundai exter features;
हुंडई एक्सटर भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। जो की एक फाइव सीटर कार है। जिसमे पार्किंग सेंसर, सनरूफ, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, वा ड्यूल कैमरा ले साथ इसमें आपको वायरलेस चार्जर भी देखने को मिल जाता है जो की एक स्मार्ट फीचर् है। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग मिलते हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। यह कार अपने वेरिएंट के हिसाब से 19.2 किलोमीटर/लीटर से लगाकर 27.3 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज देती है। हुंडई एक्सटर कार मार्केट में टाटा पंच मारुति सुजुकी इग्निस को टक्कर दे रही है। साथ ही इसका वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है।
Hyundai exter on road price;
हुंडई एक्सटर की अगर हम ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करें तो वह मार्केट में 17 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है । जिनका की प्राइस अलग-अलग है जो की 6 लाख 13 हजार से 10 लाख 28 हजार रुपए के बीच में एक्स शोरूम प्राइज है। अगर हम हुंडई एक्सटर के फर्स्ट वेरिएंट EX 1.2 MT जो की 6 लाख 12,800 का है अगर दिल्ली के ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करें तो वह आपको 51,896 इंडिविजुअल रजिस्ट्रेशन और 36,576 इंश्योरेंस साथ ही ₹2000 एक्स्ट्रा चार्जेस लगेंगे। अगर हम पूरा जोड़कर देखें तो वह ₹7,03272 रुपए पड़ेगा।
Hyundai exter emi
अगर आप Hyundai exter EMI loan पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप अगर ₹1,00000 डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल का लोन लेते हैं तो आपको 11,752 रुपए 9.8 परसेंट की दर से देना होगा। जिसमें कि आपका 14,9424 रुपए ब्याज लग जाएगा। यह रेट आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है जिसको आप ऑनलाइन गूगल पर या फिर अपने नजदीक की शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं।
1 thought on “Hyundai exter; मात्र 1लाख रुपए देकर घर लाएं 27KM का माइलेज देने वाली Hyundai की धाशू माइक्रो एसयूवी। जानें on road price और emi”