न्यू Hyundai creta 2024 भारतीय कार बाजार में दस्तक दे चुकी है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है आप बहुत जल्द इसे भारत के रोड पर चलता देख पाएंगे। हुंडई Creta SUV भारत में बहुत ही जबरदस्त तरीके से बिकती है और इस एसयूवी पर आपको हमेशा ही वेटिंग देखने को मिलेगी हुंडई क्रेटा अपनी रोड प्रेजेंट्स और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन फीचर के लिए जानी जाती है यह प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी कार है जिसमें आपको ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं। जो की आपका दिमाग हिला कर रख देंगे। यह भारतीय कार बाजार में अपने 28 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है तो चलिए बात करते हैं हुंडई क्रेटा 2024 के प्राइस फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में।
जानते हैं Hyundai creta 2024 के पावरफुल इंजन के बारे में।
Hyundai creta 2024 कार में 1483 सीसी से 1497 सीसी तक का 4 सिलेंडर इंजन वेरिएंट के हिसाब से लगा हुआ है जो की 113.8 से 157.57 अधिकतम हॉर्स पावर जेनरेट करने में सक्षम है यह इंजन 250 न्यूटन मीटर तक आसानी से टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस एसयूवी में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Hyundai creta 2024 mileage ;
Hyundai Creta 2024 पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल में उपलब्ध हैं। इसमें 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है जो की 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल को खर्च करती है जो की एक प्रीमियम एसयूवी कार में मिलने वाला एक बेहतरीन माइलेज है।
ये भी पढ़ें! 2 दिन बाद लांच हो सकती है। Maruti Suzuki Swift 2024 देखें लेटेस्ट डिजाइन और जानें फीचर्स के बारे में।
Hyundai creta 2024 के धांसू फीचर्स जिन्हें जानना बेहद ही जरूरी।
अपने 28 वेरिएंट के साथ आने वाली Hyundai creta 2024 के फीचर्स वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं कुछ खास फीचर्स की बात कर लेते हैं जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग–पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं और अधिक फीचर्स की बात करें तो बेहतरीन एलॉय व्हील्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, जैसे बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hyundai creta 2024 on road price in india ;
भारतीय कार बाजार में हुंडई क्रेटा 2024 अपने 28 वेरिएंट और पेट्रोल डीजल साथ ही ऑटोमेटिक मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। नई दिल्ली के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 11 लाख से 20.15 लाख तक इस बेहतरीन SUV का प्राइस जाता है और वहीं अगर हम ऑन रोड पप्राइस को कैलकुलेट करके देखें तो Hyundai creta E (base model) सरकार के सभी टैक्स लगाकर 12,75,563 रुपए की पड़ेगी। और वही Hyundai creta 2024 SX (O) Diesel AT DT(Diesel) (Top Model) के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो आपको एक्स शोरूम प्राइस और गवर्नमेंट के टैक्स लगाकर कुल 23,68,525 रुपए देने होंगे। यह प्राइस की जानकारी आपके राज्य शहर के हिसाब से भिन्न हो सकती है।
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this