Hondaभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक जो टॉप 10 में आती है उसमें होंडा शाइन(Honda shine) का नाम भी शामिल है। आश्चर्यचकित होने वाली बात यह है कि अब तक होंडा शाइन के भारत में 3,44,516 से अधिक यूनिट बिक चुके हैं। अब अगर बाइक इतनी ज्यादा बिक रही है तो कोई ना कोई खास वजह तो जरूर ही होगी तो चलिए आपको बताते हैं होंडा शाइन के फीचर्स माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में।
Honda shine on road price
होंडा शाइन का एक्स शोरूम प्राइस 79,800 रुपए है। और बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की तो यह बाइक दिल्ली में आपको एक्स शोरूम 79,800 वा जिसमें की आरटीओ 6,912 रुपए, और इंश्योरेंस 6,187 रूपए के साथ 2,100 रुपए अलग खर्चों में लग जाएंगे । इस बाइक को आप EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमें की 3 वर्ष तक आप लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें! अब 2024 में मात्र ₹10000 देकर घर लाएं Bajaj Pulsar 125cc मिलेगा शानदार प्रदर्शन देखें प्राइस।
Honda shine का माइलेज कितना है ?
बाइक लेने के पहले लोग माइलेज जानना पसंद करते हैं। इस बाइक में आपको 10.5 लीटर का टैंक मिलता है। 55 किलोमीटर पर लीटर के हिसाब से माइलेज का कंपनी दावा करती है। जो की काफी हद तक बेहतर है।
Honda shine इंजन पावर के बारे में–
इस बाइक में 123.94cc का 4 Stroke, SI, BS-VI Engine लगा हुआ है। जो की 10.74ps को अधिकतम पावर और 11nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक air –cooled इंजन है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिससे की बाइक की कंट्रोलिंग पावर बढ़ जाती है। और रिएर में आपको ड्रम ब्रेक्स ही देखने को मिलते हैं।
होंडा शाइन का डिजाइन और फीचर्स।
Honda shine बाइक का डिजाइन बेहद ही खास है। इसमें आपको बेहद ही खास पांच कलर मिलते हैं। साथ ही आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, हेडलाइट क्रोम फिनिश, लो फ्यूल इंडिकेटर, फ्यूल टैंक स्टाइलिश स्टीकर लगे हुए हैं। जो गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा शानदार बना देते हैं