Hero Xtreme 160r; अगर आप यह आर्टिकल पढ़ने आए तो जाहिर सी बात है आप एक ऐसी बाइक की तलाश में होंगे जो बहुत ही अफॉर्डेबल हो मतलब की जिससे कि आपकी जेब पर भी कोई ज्यादा असर न पड़े और आपको एक ऐसी बाइक मिल जाए जो दिखने में एक मॉन्स्टर की तरह हो और फीचर्स ऐसे हो कि आपका दिल खुश हो जाए ohh तो आपके लिए हम भारत की नंबर वन बाइक निर्माता Hero कंपनी की नई बाइक Hero xtreme 160r लेकर आए हैं जो की अपने sports लुक्स की वजह से मार्केट में धूम मचा रही है और हीरो कंपनी की बाइक है तो जाहिर सी बात है भारतीय लोगों का हीरो कंपनी के प्रति एक अटूट विश्वास जुड़ा हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं इस हीरो बाइक के बहुत ही खास फीचर्स और बेहतरीन प्राइस, emi प्लान के साथ में जिससे कि आपकी महीने की ईएमआई की रकम और भी काम हो जाएगी।
Hero Xtreme 160r Price जानकार आपका दिल खुश हो जाएगा।
Xtreme 160r बाइक जो की एक स्पोर्ट बाइक है और बहुत ही स्टाइलिश बनाई गई है यह अपने 6 वेरिएंट के साथ आती है इसके प्राइस की बात करें तो दिल्ली में इसका एक्स शोरूम प्राइस 1.22 लाख रूपए से लेकर 1.33 लाख रूपए के बीच में है hero xtreme 160r on road price की बात करें तो इसके फर्स्ट वेरिएंट को अगर आप खरीदते हैं तो आपको एक्स शोरूम प्राइस के साथ सरकार के सभी टैक्स मिलाकर 1,38,885 रुपए देने होंगे। यह प्राइस आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकता है जिसकी स्पष्ट जानकारी शोरूम से प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें ! Hero Xtreme 125R; 66km के शानदार एवरेज और खतरनाक लुक के साथ मात्र 5,773 रुपए देकर घर लाएं हीरो की शानदार बाइक जाने Prize और EMI Plan.
Hero Xtreme 160r EMI plan पर भी ले सकते हैं यह खूबसूरत बाइक।
हीरो एक्सट्रीम 160 आर स्पोर्ट बाइक को लेने के लिए आपको महज 15,782 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बचे प्राइज अमाउंट पर 36 महीने का आप बहुत ही आसानी से लोन करवा सकते हैं जिसमें की आपको प्रत्येक महीने 9.7% की दर से 4,556 रुपए देने होंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार डाउन पेमेंट को बढ़ा भी सकते हैं।
Hero Xtreme 160r के फीचर्स के बारे में जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी।
इस स्पोर्ट बाइक में भर भर के फीचर्स दिए गए हैं। बाइक Xsens technology से लैस है। और ABS सिंगल चैनल सिस्टम दिया गया है Bluetooth कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया है जिससे कि आप अपने मैसेज नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही टाइम, स्पीड अलर्ट, driving score, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, live tracking, जैसे बहुत से आधुनिक फीचर्स से यह स्पोर्ट बाइक लैस है, इसमें फोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर आपको बाइक से जुड़ी हर एक जानकारी देते हैं।
Hero Xtreme 160r specification और engine ;
हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का Air cooled, 4 Stroke 2 Valve Single cylinder OHC इंजन लगा हुआ है जो की 15.2 ps की अधिकतम पावर और 14 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स से अटैच है बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो की 55.47 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल को खर्च करता है। Hero Xtreme 160r में kick और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं। यह बाइक महश 20 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। बाइक में खूबसूरत एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं।
Fantastic site Lots of helpful information here I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious And of course thanks for your effort