युवा दिलों की धड़कन और हिंदुस्तान के लोगों के दिलों पर राज करने वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक जो की भारत की ही नहीं बल्कि World की नंबर वन बाइक है इस बाइक का इतना ज्यादा क्रेज है कि अब तक इसके 4 करोड़ से अधिक यूनिट बिक चुके हैं। यह बाइक शुरू से ही देश की नंबर वन बाइक रही है और आज तक इसे पीछे छोड़ने वाली कोई भी बाइक नहीं बन पाई है। क्योंकि इस बाइक की खासियत इतनी ज्यादा है कि लोग इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं इस बाइक में लो मेंटिनेस कॉस्ट और हाई माइलेज मिलता है जिसके कारण यह बाइक हर किसी की पसंद बनी रहती है और शायद ही आने वाले टाइम में कोई दूसरी बाइक इस बाइक को कड़ी टक्कर दे पाएगी। साल 2024 में जानते हैं क्या है इस बाइक का प्राइस और खास फीचर्स।
Hero splendor plus में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स
Hero splendor plus दिखने में बहुत ही साधारण सी बाइक लगती है पर यह अपने दमदार इंजन और लो मेंटिनेस वा हाई माइलेज की वजह से जानी जाती है हालांकि टाइम के साथ इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया गया है लुक वाइस इसके स्टीकर चेंज कर दिए गए हैं और इसके अलग-अलग वेरिएंट भी मार्केट में अब आने लगे हैं जो की काफी ज्यादा स्टाइलिश और शानदार रोड प्रदर्शन करते हैं। अब इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है साथ ही XSens Technology, Engine Cut of AT fall जैसा आधुनिक फीचर भी मिलता है। फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें! Hf Deluxe शानदार लुक के साथ मिलेगा अब 70km का बेहतरीन माइलेज फीचर्स हुए और भी तगड़े।
Hero splendor plus का दमदार इंजन जो की बहुत ही शानदार है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को कहीं ना कहीं इसके दमदार इंजन की वजह से नंबर वन बाइक होने का टैग मिला हुआ है क्योंकि इसके इंजन कभी जल्दी खराब नहीं होते और कम से कम खर्चे में आप इसमें आई खराबी को ठीक कर सकते हैं। फिलहाल इसमें 97.2 सीसी का Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC इंजन लगा हुआ है जो की 8.02 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Hero Splendor Plus price
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक अपने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है जिनका की एक्स शोरूम प्राइस ₹75,441 रुपए से लेकर ₹76,786 रुपए तक है। और अगर हम बात करें ऑन रोड प्राइस की तो इसके फर्स्ट वेरिएंट का प्राइस सरकार के सभी टैक्स लगाकर ₹89,667 रुपए का ऑन रोड तक पहुंच जाता है। कंपनी इस पर 3 वर्ष का ईएमआई प्लान भी देती है जिसमें की आप अपनी सुविधा अनुसार महीने के हिसाब से ईएमआई भर सकते हैं।
Hero Splendor Plus mileage
सबसे जबरदस्त बात तो इस बाइक की माइलेज की है जो की है हीरो स्प्लेंडर बाइक का माइलेज जिसकी वजह से यह इतनी ज्यादा फेमस है वह 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। जिसको टक्कर दे पाना और किसी बाइक की बस की बात नहीं इसीलिए यह बाइक जमकर बिकती है और मध्यम वर्ग के परिवार इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा करता है।