Google pixel watch 3 review in Hindi : 2GB रैम और 16GB, 12W फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Google की ये धमाकेदार स्मार्टवॉच । जाने कीमत –

Google pixel watch 3 Launch Date in India : दोस्तों स्मार्ट वॉच तो आपने कई तरीके की अच्छी होगी लेकिन जिस टाइप की स्मार्ट वॉच आज हम आपको आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी स्मार्टवॉच आपने आज से पहले कभी नहीं देखी होगी। यह स्मार्ट वॉच दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनी Google की है इस स्मार्ट वॉच का नाम Google pixel watch 3 है। Google ने पिछले साल 2022 के अक्टूबर में गूगल पिक्सल वॉच 2 को लांच किया था जिसे पूरी दुनिया में लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो इसी सीरीज को जारी रखने के लिए गूगल एक बार फिर से अपनी प्रीमियम फीचर्स वाली Smartwatch गूगल पिक्सल वॉच 3 लॉन्च करने जा रहा है गूगल इस स्मार्ट वॉच को इसी साल लॉन्च करेगा तो अगर आप भी स्मार्ट वॉच पहनने की दीवाने है तो और आप एक प्रीमियम फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो गूगल की यह स्मार्ट वॉच आपको जरूर से खरीदना चाहिए अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन फीचर्स की तो इसमें आपको 2GB की रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है साथी इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन बेहद आकर्षक बनाया गया है

Google pixel watch 3 battery life

दोस्तों Google pixel watch 3 में आपको 306 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने में यह लगातार 24 घंटे तक चलेगी। तथा इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। गूगल की तरफ से कहा गया है कि इसी स्मार्टवॉच को फुल चार्ज होने में मात्र 60 मिनट का समय लगेगा तथा फुल चार्ज होने के बाद यह स्मार्ट वॉच एक दिन तक लगातार ऑन डिस्पले सक्षम होगी

Google pixel watch 3 release date in India

Google pixel watch 3 Launch Date

दोस्तों पूरी दुनिया में गूगल पिक्सल वॉच 2 को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया में गूगल पिक्सल वॉच 3 के लॉन्च होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है तो अगर बात की जाए Google pixel watch 3 के रिलीज डेट की तो गूगल कंपनी के अनुसार वह इस स्मार्टवॉच को इस वर्ष अक्टूबर 2024 में लॉन्च कर सकते हैं

Google pixel watch 3 price in India

दोस्तों अगर बात की जाए Google pixel watch 3 की कीमत की तो इस स्मार्ट वॉच कि भारतीय बाजार में कीमत ₹43,990 से शुरू होगी जैसा कि आपको पता होगा कि इस वेरिएंट के पिछले वेरिएंट Google pixel watch 2 की कीमत भारतीय बाजार में ₹35,990 से शुरू हुई थी

Google pixel watch 3 review in Hindi

गूगल की इस अपकमिंग स्मार्टवॉच गूगल पिक्सल वॉच 3 स्मार्ट वॉच साइज में बड़ी हो सकती है तथा इस स्मार्ट वॉच का shape circle फार्म में होगा 9to5Google रिपोर्ट के अनुसार गूगल इस स्मार्ट वॉच को साइज के हिसाब से कई वेरिएंट में पेश कर सकता है क्योंकि छोटी साइज की स्मार्ट वॉच बड़ी कलाइयों के लिए छोटी पड़ जाती है 9to5Google रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब 41mm के साइज के अलावा इस स्मार्टफोन को पेश करेगी जिससे कि यह स्मार्ट वॉच अलग-अलग साइज की कलाइयों में बड़ी या छोटा नहीं होगी ।

Google pixel watch 3 price in India

Google pixel watch 3 sensor

दोस्तों गूगल पिक्सल वॉच 3 में आपको कई सारे हेल्थ और फिटनेस से जुड़े सेंसर दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने बॉडी को जांच सकते हो । तो इन सभी सेंसर के नाम इस प्रकार है जैसे – Heart rate monitor, pedometer, BP monitor , reminder , sleep monitor , आदि ।

Google pixel watch 3 features

दोस्तों अगर बात की जाए Google pixel watch 3 के फीचर्स की तो इसमें आपको 1.2 इंच की कलर Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन रेट 450 * 450 पिक्सल का है अगर बात की जाए की pixel डेंसिटी की तो इसमें आपको 320 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है दोस्तों अगर बात की जाए के अन्य फीचर्स की तो इस स्मार्टवॉच में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ कॉलिंग, अलार्म, स्टॉपवॉच ,क्लॉक ,टाइमर जैसे कहीं प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े – आप भी fire boltt Oracle smartwatch के लॉन्च ऑफर का फायदा उठा सकते हैं जानें प्राइस और फीचर्स

Hello, I'm Neeraj Kushwaha CEO & Managing director of Bss Times

1 thought on “Google pixel watch 3 review in Hindi : 2GB रैम और 16GB, 12W फास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Google की ये धमाकेदार स्मार्टवॉच । जाने कीमत –”

Leave a Comment