Elvish Yadav biography in Hindi 2024 : एल्विस यादव कौन है, कुल संपत्ति,असली नाम,उम्र क्या है जाने पुरी जानकारी–

एल्विस यादव कौन है : एल्विस यादव (Elvish Yadav) एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और अभिनेता है एल्विस यादव (Elvish Yadav) का जन्म 14 सितंबर सन 1997 ई को भारत के प्रसिद्ध शहर गुरुग्राम में स्थित वजीराबाद नामक गांव में हुआ था एल्विस यादव एक प्रसिद्ध यूटुबर और स्ट्रीमर है एल्विस यादव को सिद्धार्थ यादव के नाम से भी जाना जाता है एल्विस यादव ने पिछले वर्ष बिग बॉस OTT 2 को जीता था इसके बाद से यह सोशल मीडिया में छा गए एल्विस यादव के कई यूट्यूब चैनल हैं एलविश यादव (Elvish Yadav) की यूट्यूब चैनल में 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं

Elvish Yadav biography in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में Elvish Yadav के बारे में बात करेंगे एलविश यादव जो की एक बहुत बड़े युटुब और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है आज हम एल्विस यादव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे हम उन सभी सवालों उत्तर जानेंगे जो हमारे दिमाग में आते रहते हैं जैसे की एलविश यादव कौन है एलिस यादव का जन्म कब हुआ था एल्विस यादव का असली नाम क्या है एलविश यादव की कुल संपत्ति का है आदि प्रश्न के उत्तर जानेंगे ।

Elvish Yadav age

यह भी पढ़ेंElvish Yadav: के जेल जाने के बाद फूट-फूट कर रोए माता-पिता जाने क्या है वजह?

दोस्तों एल्विस यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है एल्विस यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 ई को हुआ था इस हिसाब से एल्विस यादव की कल आगे 27 साल है एल्विस यादव के हाई स्कूल में 95% मार्क्स आए थे और इंटरमीडिएट में उनके मार्क्स 52% थे । स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद एल्विस यादव बीकॉम (B.com)करने के लिए हंसराज कॉलेज में गए जब वह बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे तब वह कुछ प्रसिद्ध युटुब जैसे आशीष चंचलानी ,भवन बाम आदि के यूट्यूब वीडियो को देखते थे यहीं से इनको यूट्यूब पर वीडियो बनाने मोटिवेशन मिला। और इन्होंने वीडियो बनाने के बारे में सोचा । 14 अप्रैल 2016 को एल्विस यादव ने अपनी कुछ दोस्तों के साथ एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। एलविश यादव अपने दोस्तों के साथ अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाते थे लेकिन इनकी यूट्यूब चैनल में न्यूज़ बहुत ही काम आते थे वीडियो में वीडियो ना आने की वजह से इन्होंने यूट्यूब चैनल छोड़ने के बारे में सोचा लेकिन लेकिन दोस्तों के कहने पर इन्होंने यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाना जारी रखा लेकिन अब यह अपनी भाषा हरियाणवी में वीडियो बनाने लगे जिनके बाद उनके यूट्यूब चैनल में न्यूज़ आने शुरू हो गए शादी में इन्होंने एक और नया चैनल बनाया जिसका नाम एलविश यादव ब्लॉग था इस चैनल में भी काफी अच्छे व्यूज आने लगे। और समय के साथ सजन की यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर्स बढ़ते गए और अब आज के समय में एल्विस यादव की कई यूट्यूब चैनल है और हर बात की रैली से यादव के फूल सब्सक्राइबर्स की तो एलविश यादव की यूट्यूब चैनल में कुल 22 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Elvish Yadav networth 2024

कुछ समय बाद एल्विस यादव ने एक अनाथ आश्रम खोला इस आश्रम कौन देश गरीब बच्चों को पढ़ना दिखाना है एल्विस यादव का एक सिस्टम के नाम का कपड़ों का ब्रांड भी है एलविश यादव ने पिछले साल बिग बॉस ओट सीजन 2 में हिस्सा लिया है और एलविश यादव ने बिग बॉस OTT सीजन 2 की ट्रॉफी को अपने नाम किया है इसके बाद एलविश यादव पूरी दुनिया में लोगों की दिलों में छा गए और अब आज के समय में एल्विश यादव एक बहुत बड़े YouTuber और एक अभिनेता है

Elvish Yadav net worth 2024 in indian rupees

दोस्त जैसा कि आपको पता होगा की Elvish Yadav ने पिछले साल बिग बॉस सीजन 2 के विजेता बने थे और यह एक बहुत बड़ी यूटुबर पर भी है तो आपके मन में एक सवाल तो जरूर आता होगा कि एलविश यादव की कुल संपत्ति कितनी है तो अगर बात की जाए एलविश यादव की Monthly income  की तो Elvish Yadav monthly income 20 लाख रुपए है और अगर बात करें इनकी कुल संपत्ति है तो एलविश यादव की कुल संपत्ति है 80 करोड़ से भी ज्यादा है एलविश यादव की संपत्ति का मुख्य स्रोत यूट्यूब पर चैनल है

Elvish Yadav songs 2024

दोस्ती लगता है कि आपको पता है कि एल्विस यादव एक यूट्यूब होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध अभिनेता भी है दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं तो अपने एल्विस यादव के गाने तो जरूर से ही सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलविश यादव ( Elvish Yadav ) के कितने Songs हैं और उनके नाम क्या है एलविश यादव के कई सारे गाने हैं और उनके सभी सोंग्स सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध रहते हैं एलविश यादव के सभी सोंग्स( Songs) की लिस्ट नीचे दी गई हैElvish Yadav Songs list 2024

Elvish Yadav Songs lists 2024

  • Bhaichara 
  • Punja Daan
  • Yadav Brand 3
  • Jhoothi wafa
  • Hum to diwane 
  • System yadav Brand 
  • Rao Saheb 
  • Bolero 
  • Rao Saheb rollin 
  • Systuum.etc

यह भी पढ़ें – Elvish Yadav fight जयपुर में हुई खतरनाक लड़ाई जानें क्या है पूरा मामला।

Hello, I'm Neeraj Kushwaha CEO & Managing director of Bss Times

Leave a Comment