BMW G310R ;अगर आप भी सपोर्ट बाइक के दीवाने हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही फेमस ब्रांड बीएमडब्ल्यू कंपनी की यह बाइक जो कि भारत में बहुत ही सस्ते दाम में मिलती है, इसके लुक और फीचर्स बहुत ही शानदार और स्टाइलिश हैं। अगर आपको स्टंट करना या फिर ब्लॉगिंग करना है। जिसके लिए आप कोई ऐसी बाइक तलाश कर रहे हैं। जो दमदार इंजन और अपने स्टाइलिश लुक के साथ आती हो तो आपके लिए यह बाइक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चलिए जानते हैं, इस बाइक के फीचर्स प्राइस और साथ ही ईएमआई प्लांस के बारे में।
ये भी पढ़ें! घर बेचकर भी नही खरीद सकते ये Kawasaki Ninja h2r bike प्राइस सुन कर रूह कांप जाएगी।
BMW G310R features and engine specification;
जैसा की पॉपुलर ब्रांड बीएमडब्ल्यू (BMW) जो की बहुत ही शानदार कार और बाइक की निर्माता कंपनी है, तो इस बाइक में आपको बहुत ही खतरनाक फीचर्स मिलते हैं। इसमें डुएल चैनल ABS, डीआरएलएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर साथ ही फ्यूल गेज वा डिजिटल टेकोमीटर जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह बाइक सिंगल सीट के साथ आती है। BMW G 310 R engine; इस बाइक में 313 सीसी का Water-cooled, single-cylinder 4-stroke engine, लगा हुआ है। जो की 34ps की अधिकतम पावर और 28nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6–स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्ट है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो की 32.46 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल को खर्च करता है। Performance इस बाइक की परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त है, क्योंकि यह 8.01 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 143 किलोमीटर प्रति घंटा है।
BMW G310R Price in india;
बीएमडब्ल्यू कि इस स्पोर्ट बाइक का भारत में एक्स शोरूम प्राइस ₹2.90 लाख रुपए है। और बात करें ऑन रोड प्राइस की तो उसके लिए एक्स शोरूम प्राइस + ₹23,200 रुपए आरटीओ + ₹13,567 रुपए इंश्योरेंस के देने होंगे तब जाकर आपको यह बाइक ₹3,26,767 रुपए के आसपास दिल्ली के ऑन रोड प्राइस पड़ेगी। BMW G310r EMI Plan; अगर आप इस स्पोर्ट बाइक को ईएमआई प्लान के अनुसार लेना चाहते हैं तो आप मिनिमम ₹50,000 रूपये डाउन पेमेंट जमा कर 3 वर्ष तक का लोन ले सकते हैं जिसे आप ईएमआई प्लान के अनुसार 6% की दर से ₹8,420 रुपए में प्रत्येक महीने दे सकते हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.