एक नया स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,

एक नया स्मार्टफोन लेते समय उसमें क्या देखना चाहिए ?

दोस्तों आज समय में स्मार्टफोन (smartphone ) हमारी जरूरत ही नहीं बल्कि हमारी लाइफ का एक हिस्सा बन चुका है और आजकल हर कोई स्मार्टफोन चलाना बहुत पसंद करता है एक स्मार्टफोन से हम सिर्फ बात या मैसेज ही करते बल्कि अपने अन्य काम और मनोरंजन भी करते है दुनिया में स्मार्टफोन का उपयोग समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है इसलिए अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो , तो मेरे हिसाब से आपको स्मार्टफोन जरूर से लेना चाहिए। लेकिन आजकल मार्केट में कई प्रकार के फोन आते है जिसमें से अच्छे और बेकर स्मार्टफोन की पहचान करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम एक अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की पहचान कैसे करते है इस विषय में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे, जानने के लिए आपको इस लेख पूरा पढ़ना चाहिए –

20240523 101641 1 एक नया स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,

नए स्मार्टफोन में क्या चेक करना चाहिए

दोस्तों अगर बात की जाए की एक ek achhe smartphone me kya check kare तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की new smartphone में अगर अच्छे फीचर्स नहीं होंगे तो वह फोन जल्द ही खराब हो जात है

इसलिए new smartphone लेते समय आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को जरूर से फॉलो करना है –

1. सबसे पहले आपको उस स्मार्टफोन की रैम चेक करनी है अगर उस फोन की रैम 4 जीबी से कम है तो आपको उस फोन को नहीं लेना (purchase) करना है क्योंकि एक अच्छा परफॉमेंस देने के लिए स्मार्टफोन की रैम कम कम 4 जीबी तो होनी ही चाहिए।

2. अब उसके बाद स्मार्टफोन का स्टोरेज देखना चाहिए, स्मार्टफोन का स्टोरेज कम से कम 64 जीबी होना चाहिए

3. स्मार्टफोन का कैमरा देखें, अच्छी प्रकार की सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 8 MP से ज्यादा होना चाहिए और बैक का प्राइमरी कैमरा 64 MP या उससे ज्यादा होना चाहिए

4. एक अच्छे स्मार्टफोन में 4000 mAh से ज्यादा की बैटरी होने चाहिए और फास्ट चार्जिंग के लिए minimum 33W का चार्जिंग सपोर्ट तो होना ही चाहिए

5. स्मार्टफोन की अच्छी परफॉमेंस के लिए उसमें एक दमदार प्रोसेसर भी होना चाहिए

6. अगर बात करे फीचर्स की उस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, अलार्म, वाईफाई, ब्लूटूथ, वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, ऑटोफोसेस कैमरा सेंसर आदि फीचर्स होना बहुत जरूरी है

Best smartphone company in 2024

दोस्तों क्या आप जानते हो की smartphone kis company ka achha hota hai या फिर kis company ka mobile best hai अगर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया में स्मार्टफोन बनाने की बहुत कंपनिया है जिनमें से कुछ कंपनी अच्छे फोन बनाती है तो कंपनी कुछ कम अच्छे स्मार्टफोन बनाती है जैसा की हमने आपको एक अच्छे स्मार्टफोन की पहचान करने के लिए ऊपर कुछ स्टेप्स दिए , इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके आप एक अच्छे स्मार्टफोन की पहचान कर सकते है लेकिन एक अच्छी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की पहचान करना काफी मुश्किल होता है इसलिए हमने नीचे कुछ अच्छी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के नाम दिए है जिनमें से आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीद सकते हो

Vivo V40 Pro 5G specification
Best smartphone processor in India

1. Apple

2. Realme

3. Redmi

4. Samsung

5. Oppo

6. Google

7. One plus (1+)

8. Vivo

9. Honer

10. Nothing

11. Poco

12. Itel

13. Motorola

 

Best smartphone under 10000 in 2024

दोस्तों मार्केट में कई तरीके के स्मार्टफोन आते है कुछ स्मार्टफोन अच्छे होते है तो कुछ बेकर तो कुछ स्मार्टफोन बहुत महंगे होते है तो कुछ स्मार्टफोन सस्ते होते है लेकिन अगर आप गूगल में Best smartphone under 10000 in 2024 सर्च कर रहें है फिर भी आपको रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो हमने आपके लिए नीचे Best smartphone under 10000 की लिस्ट बनाई है जिसे जिसे पढ़कर आप एक best स्मार्टफोन choose कर सकते हो ।

Samsung Galaxy F55 5G launch Date in India
Best smartphone under 10000

 

1. Realme C53 ( Rs- ₹9,839 )

2. Realme Nazro N52. (Rs-₹8,770 )

3. Poco C55. (Rs-₹6,490 )

4. Moto G14. (Rs-₹8,499 )

5. Infinix smart 8 HD (Rs-₹6,499 )

6. Itel A70 (Rs-₹6,499 )

7. Tecno pop 8 (Rs-₹6,899 )

8. Tecno Spark 20C (Rs-₹7,999 )

9. Itel S24. (RS-₹9,999)

10. Itel P55 plus (Rs-₹ 8,499 )

Hello, I'm Neeraj Kushwaha CEO & Managing director of Bss Times

1 thought on “एक नया स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,”

Leave a Comment