Bajaj Pulsar n160; भारती बाइक बाजार में तो यू तो बहुत सी बाइक हैं पर हम आपके लिए लेकर आए हैं स्पोर्टी लुक और बेहतरीन माइलेज के साथ बहुत ही कम प्राइस में Bajaj pulsar n160 जो की दिखने में एक बहुत ही जबरदस्त लुक देती है। और इसमें आपको बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है। बजाज कंपनी कि इस बाइक को युवा बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इसमें दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है अगर आपका बजट 5-10 लाख की कोई महंगी बाइक लेने का नहीं है तो आप इस बाइक को खरीद कर लाखों की महंगी बाइक का सपना पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस बाइक में आपको एक स्पोर्ट बाइक के जैसा ही मजा आने वाला है तो चलिए आपको बताते हैं इसके फीचर्स, इंजन और ऑन रोड प्राइस के बारे में।
Bajaj Pulsar n160 design and features;
बजाज कंपनी ने अपनी pulsar n160 को एक सपोर्ट लुक दिया है जो की रोड पर बहुत ही शानदार दिखता हैं। इसमें आपको एलइडी डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर मिलता है। इस बाइक में डबल चैनल ABS लगा हुआ हुआ। साथ ही इस बाइक को आप ब्लूटूथ डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। और इसमें आपको बजाज पल्सर n60 का App Feature भी मिलता है जिसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, क्लॉक, और यह बाइक आपकी रियल टाइम माइलेज को भी स्क्रीन पर दर्शाती है।
ये भी पढ़ें! न्यू maruti Suzuki Swift 2024 मई में हो सकती है लॉन्च डिजाइन देखकर हो जायेंगे दीवाने
Bajaj Pulsar n160 engine specification ;
बजाज पल्सर एनएस 160 में 164.82cc का bs6–2.0 Single cylinder, 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI इंजन लगा हुआ है, जोकि 16ps की अधिकतम पावर और 14.65nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। यह बाइक ट्यूबलेस टायर(tubeless Tyres) के साथ आती है इस बाइक को 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में महज 16.55 सेकंड का टाइम लगता है। इस बाइक के वजन की बात करें तो यह बाइक 154 किलोग्राम की है।
Bajaj Pulsar n160 mileage ;
Bajaj Pulsar 160 बाइक पर बजाज कंपनी शहर city में 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर और highway पर 44.38 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल खर्च होने का दावा करती है। इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी होती है।
Bajaj Pulsar n160 price;
बजाज पल्सर ns160 बाइक का Ex showroom प्राइस ₹1,23,000 रुपए से ₹1,31,000 रुपए के बीच है। और अगर इसके पहले वेरिएंट Bajaj Pulsar n160 single channel ABS के On road price की बात करें तो आपको ₹1,47,687 रुपए देनें होंगे। यह प्राइस आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकता है इसकी जानकारी आप नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर ले सकते हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.