Audi Q6 e-tron :
दोस्तों Audi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Audi Q6 e-tron से पर्दा उठा दिया है यह कार फॉक्सवैगन ग्रुप के नए पीपीआई आर्किटेक्चर पर बेस्ट है दोस्तों इस कार का फ्रंट लुक बेहद खूबसूरत बनाया गया है आगे की तरफ इसमें चौड़ी ग्रिल दी गई है तथा ऊपर की तरफ दोनों साइड पर एलइडी के साथ स्प्लिट लाइटिंग सेटअप दिया हुआ है तथा कार को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं कंपनी ने इसमें मैट्रिक्स एलईडी यूनिट्स के लिए आठ लाइटिंग का ऑप्शन दिया है इस कार की साइड प्रोफाइल ऑडी की दूसरी एक्सयूवी कारों से काफी ज्यादा मिलती-जुलती बनाई गई है खूबसूरत दिखने के लिए इसमें आकर्षक एलॉय व्हील लगे हुए हैं रियर साइड पर इसमें कनेक्ट एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिस पर छह एलइडी पैनल्स मिलते हैं जो कि हर 10 मिली सेकंड में एक नया एनीमेशन जनरेट करते हैं जिससे कि यह कार देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है कंपनी ने इसमें रियर साइड की लाइटिंग का फंक्शन रखा है यह वार्निंग सिंबल को दिखाकर ऑडी के पीछे चल रही कार को ट्रैफिक इसमें रियट्रोशिप सिनेरियो घटनाओं के बारे में सिग्नल देती है
Audi Q6 e-tron features
Audi Q6 e-tron मैं नई डिजाइन थीम दी गई है इस गाड़ी के डैशबोर्ड का आधे से ज्यादा हिस्सा डिजिटल है इस गाड़ी में केबिन के अंदर तीन डिजिटल स्क्रीन 9 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले तथा और 10.14 इंच इन्फोटेक यूनिट और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच की डिजिटल डिसप्ले दी गई है दोस्तों इसमें आपको क्लाइमेट कंट्रोल के लिए अलग से टच स्क्रीन इंटरफेस नहीं दिया गया है और इसी के साथ में आपको डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ इसमें लाइट बार भी दिया गया है इसके अलावा इसमें 830 वॉट 20 स्पीकर बैग और 3D साइड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा ,वायरलेस फोन चार्जिंग और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर शामिल किए गए हैं
Audi Q6 e-tron engine
दोस्तों इस कार में आपको 800 वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर के साथ आने वाली 100kwh बैटरी यूनिट 270 किलो वाट तक की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा फास्ट चार्जिंग के जरिए इस बैटरी को चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगेगा इस गाड़ी में ऑन बोर्ड 11 किलोवाट एक चार्जर स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके जरिए इस कार को फुल चार्ज होने में एक रात का समय लगेगा कंपनी का दावा है कि वह भविष्य में इस गाड़ी में फास्ट 22 किलोवाट एक चार्जिंग का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है
Audi Q6 e-tron price
दोस्तों जैसा कि इस कार को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा तो अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस कार के प्राइस के बारे में पता होना बेहद ही जरूरी है दोस्तों कंपनी के इस प्रीमियम वेरिएंट Audi Q6 e-tron की कीमत ₹80 लाख एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है
Audi Q6 e-tron launch Date in India
दोस्तों Audi Q6 e-tron कार का जर्मनी और कई अन्य देशों में लॉन्च होना कंफर्म हो गया है अभी तक आई हुई खबरों के अनुसार इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अगर इसके लॉन्च डेट की बात की जाए तो इस कार को 2025 तक लांच किया जा सकता है
ये भी पढ़े – दुनिया की सबसे Safe कार Volvo xc90 को खरीदने के लिए आपको बेचना पड़ सकता है अपना घर जाने क्या है कीमत
1 thought on “Audi Q6 e-tron ; फुल चार्ज में 625 किलोमीटर रेंज का माइलेज देने वाली इस इलेक्ट्रिक के फीचर्स सुनकर आपकी होश उड़ जाएंगे, क्या यह कार भारत में आएगी ।”