Alto K10;तो अगर आप कम खर्चे वाली और अधिक माइलेज वाली कार ढूंढ रहे हैं तो मैं आपके लिए एक ऐसी गाड़ी लेकर आया हूं जो मध्य वर्गी परिवार के लिए बहुत ही बेस्ट कार है। जी हां भारत की बेस्ट कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ऑटो k10 यह एक ऐसी गाड़ी है जो की बहुत ही ज्यादा पसंद की गई है। ऑटो 800 के बाद में बिकने वाली सबसे ज्यादा ऑटो k10 ही है। क्योंकि इस गाड़ी में इतना कम खर्चा है जो की एक नॉर्मल इंसान आराम से ही अफोर्ड कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी को लेने के फायदे के बारे में और इसका माइलेज फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Alto K10 engine (ऑल्टो के10 इंजन) ;
मारुति सुजुकी की ऑटो k10 में आपको 998 सीसी 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन देखने को मिलता है। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन के साथ आती है।जिसकी पावर की बात करें तो वह 66.63 पीएस तक की पावर जेनरेट करता है। साथ ही 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Alto K10 mileage ऑल्टो के10 माइलेज; ऑटो k10 कार में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है, जैसा कि यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही ऑप्शन में अवेलेबल है तो सीएनजी वेरिएंट में आपको 24.9 किलोमीटर पर लीटर का एवरेज मिलता है। और वही सीएनजी की बात करें तो उसमें आपको 33.34 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है। आप इस गाड़ी में 55 लीटर तक फ्यूल भर सकते हैं।
Alto K10 features (ऑल्टो के10 फीचर्स);
मारुति सुजुकी अल्टो k10 में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, और पैसेंजर एयरबैग दोनों, एडजेस्टेबल हेडलाइट, सीट बेल्ट वार्निंग, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स ऑटो k10 में आपको मिलते हैं। इसकी लंबाई की बात करें वह 3530mm चौड़ाई 1490mm है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 4–5 है।
Alto K10 Price (ऑल्टो के 10 प्राइस);
ऑटो k10 पेट्रोल इंजन के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह ₹3,99,000 रुपए है। और सीएनजी वेरिएंट के एक्स शोरूम का प्राइस ₹5,73,500 रुपए है। और ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करे तो उसका एक्स शोरूम प्राइस ₹5,56,300 रुपए है
Alto K10 On road price(ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस); अगर आप ऑल्टो k10 का पेट्रोल वेरिएंट खरीदने जाते हैं तो उसके लिए आपको 4,43,101 रुपए देने होंगे। सीएनजी वेरिएंट के लिए आपको 6,33,516 रुपए देने होंगे। और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 6,13,927 रुपए देने होंगे। यह रेट आपके शहर और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकता है जिसकी जानकारी cardekho.com पर जाकर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें! Maruti Suzuki Swift N CNG कार का माइलेज जान आपके होस उड़ जायेंगे देखें लेटेस्ट तस्वीरें।
1 thought on “Alto K10 Price 2024 माइलेज जानके होस उड़ जायेंगे। साइकल चलाने वाला भी खरीद सकता है। जानें पूरी खबर –”