Alto 800 (base model); आज हम आपके लिए लेकर आए ऑटो 800 के बेस वेरिएंट की वह सारी डिटेल जिसे जानकर आप बेहद ही खुश होंगे आज मैं बताऊंगा की मारुति सुजुकी की यह कार गरीबों के लिए एक मसीहा कार है क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की श्रेणी में नंबर वन पर रहती है। तो अगर आप भी कोई कार अपनी परिवार के लिए तलाश कर रहे हैं और आपका बजट इतना नहीं है कि आप कोई हाई प्राइस कर को ले पाए तो हम आपके लिए मारुति सुजुकी ऑटो 800 कार लेकर आए हैं। यह कार आपके जेब पर कोई ज्यादा बोझ नहीं डालने वाली इस कार में आपको बेहतरीन माइलेज के साथ कम मेंटिनेस कॉस्ट देखने को मिलेगी। तो चलिए बारीकी से जानते हैं इस कार के फीचर्स लुक प्राइस और ईएमआई प्लास के बारे में।
ये भी पढ़ें! 34 किलोमीटर के शानदार माइलेज के साथ नई wagon r 2024 देखें लेटेस्ट तस्वीरें और प्राइस।
Maruti Suzuki Alto 800 Car features and qualities;
मारुति सुजुकी अल्टो 800 के बेस वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो यह कार पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कर्व्स, पैसेंजर एयरबैग –ड्राइवरएयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Suzuki Alto 800 STD opt कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है जो की 25 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से फ्यूल खर्च करता है। Alto 800 कार में 5 पांच वेरिएंट आते हैं जिसमें की आपको पेट्रोल और सीएनजी के दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं पर बसे वेरिएंट में आपको केवल पेट्रोल इंजन ही देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki Alto 800 engine and specifications;
Maruti Alto 800 बेस मॉडल में 796 सीसी का मैनुअल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह 3 सिलेंडर इंजन है जो की 47.33 बीएचपी की अधिकतम पावर और 69 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक हैचबैक कार है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है, ऑटो 800 कार की लंबाई 3445 एमएम और चौड़ाई 1515 एमएम और ऊंचाई 1445 एमएम है। 12 इंच के tubeless टायर लगे हुए हैं।
Maruti Suzuki Alto 800 price and EMI plan ;
ऑटो 800 के बेस वेरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह ₹3,54,000 रुपए है। और वही बात करें Alto 800 STD opt(base model) on road price इसका ऑन रोड प्राइस एक्स शोरूम प्राइस + ₹24,780 रुपए आरटीओ + ₹19,954 रुपए इंश्योरेंस के लग जाएंगे। तब जाकर आपको यह कर ₹3,98,734 रुपए की ऑन रोड प्राइस पड़ेगी। आप alto 800 पर 5 वर्ष तक का लोन ले सकते हैं। आप इस कार को ₹50,000 डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं जिसमें की बाकी बचे अमाउंट पर 9.8 परसेंट की दर से ब्याज लगेगा जो की 5 वर्ष तक ₹7,375 रुपए प्रत्येक महीने आपको देना होगा।
1 thought on “गरीबों की मसीहा कही जाने वाली Alto 800 (Base Model) कार जानिए कितने की पड़ेगी ऑन रोड और ईएमआई प्लान के साथ।”