Top 3 Indian Super car दोस्तों दुनिया भर में सुपर कार्स का बाजार काफी छोटा है लेकिन उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत की टॉप 3 सुपर कर कौन सी है और उनके क्या नाम है तथा उनकी क्या कीमत और उनकी रोड पर चलने की स्पीड कितनी है अगर नहीं जानते हो, तो आप इस लेख एक में आखिरी तक बने रहना क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको डिटेल में Top 3 Indian Super car के बारे में बताने वाले हैं तो यह top 3 Indian Super car कुछ इस प्रकार है
1. Lamborghini Huracan Evo RWD
Lamborghini
दोस्तों Lamborghini का नाम आपने जरूर सुना होगा दोस्तों Lamborghini भारत की top 3 Indian Super car में से एक है भारत में लैंबॉर्गिनी ( Lamborghini ) की कीमत 3.22 करोड़ रुपए है दोस्तों हाल ही में Huracan Evo ने रीयर व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च किया है खबरों के मुताबिक पता चला है कि यह सुपर कार 3.3 सेकंड में यह 0- 100 kmh किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसमें 610hp वाला 5.2 लीटर V10 इंजन दिया
2. Porsche 9111 CarreraS
दोस्तों इस सुपर कर को कंपनी ने भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था दोस्तों इस Indian Super car ने देश में एक अपनी अलग ही पहचान सुपर Car के रूप में बनाई है तथा इस सुपर कर की कीमत 1.99 करोड रुपए है दोस्तों यह सुपर कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है इस कंपनी ने हाल ही में इसे turbo S वेरिएंट भी पेश किया है जिसे 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने के लिए सिर्फ 2.7 सेकंड का समय लगता है
3. Astan Martin DB11
दोस्तों Astan Martin DB11 भारतीय बाजार में सबसे महंगी Indian Super car है इस सुपर कार की कीमत 4.27 करोड़ रुपए है इस गाड़ी में 5.2 लीटर का इंजन लगा है दोस्तों इस सुपर कार को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 3.9 सेकंड का समय लगता है
दोस्तों यह तीन सुपर कर जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है यह भारत की top 3 Indian Super car की श्रेणी में क्रमशा आती है
Top 3 Indian Super Car
1. Lamborghini Huracan Evo
2. Porsche 9111 Carrera S
3. Astan Martin DB11
धन्यवाद,
मुझे आपका ये पोस्ट बहुत अच्छा लगा है क्योंकि आपके इस पोस्ट से हमे बहुत कुछ नया सीखने को मिला है