मालदीव और लक्षदीप- में कौन बेहतर है कौन ज्यादा सुंदर है आगे पढ़े –

Lakshadweep :- क्यों,लक्षदीप को इतना सर्च किया जा रहा है

 

दोस्तों भारत का केंद्र शासित प्रदेश लक्षदीप पिछले तीन दिनों से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला नाम बना है दुनियाभर में लोग लक्षदीप के बारे में सर्च कर रहे है और मालदीव और लक्षदीप में कौन बेहतर है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं दोस्तों क्या आपको पता है की पिछले तीन दिनों से लक्षदीप को इतना क्यों सर्च किया जा रहा है 4 जनवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लक्षदीप गए और उन्होंने लक्षदीप की तस्वीरे और विडियोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की । नरेंद्र मोदी ने उन लोगों से लक्षदीप को अपने लिस्ट में जोड़ने को कहा जो घूमने के शौकीन है

भारत और मालदीव के बीच विवाद क्यों हुआ :–

 

दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है की पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लक्षदीप गए हुए थे

भारत और मालदीव के बीच विवाद की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षदीप दौरे की तस्वीरों से शुरू हुई

दरअसल पीएम मोदी ने जब लक्षद्वीप की तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया तो सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे की घूमने के लिए मालदीव से बेहतर तो लक्षदीप है

इन्हीं टिप्पणियों का जवाब देते हुए मालदीव के कुछ नेताओं ने आपत्तिजनक बयानबाजी कर दी मालदीव के उन नेताओं का कहना है की घूमने के लिए लक्षदीप से बेहतर मालदीव है और लक्षदीप की तुलना मालदीव से नही की सकती है चलो ऐसे में जानते है की लक्षदीप और मालदीव में कौन ज्यादा बेहतर है

2567461 lakshadweep vs maldives मालदीव और लक्षदीप- में कौन बेहतर है कौन ज्यादा सुंदर है आगे पढ़े -

क्या है , लक्षदीप का इतिहास और भूगोल :–

 

दोस्तों लक्षद्वीप भारत की 8 केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है लक्षद्वीप भारत के दक्षिण दिशा में स्थित केरल राज्य से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और मालदीव से इसकी दूरी 700 किलोमीटर है दोस्तों मालदीव का कुल क्षेत्रफल लगभग वर्ग 32 किलोमीटर है इसी के मुकाबले मालदीप का क्षेत्रफल वर्ग 300 किलोमीटर है मतलब की लक्षद्वीप मालदीव से 10 गुना छोटा है लक्षद्वीप में कुल 36 दीप हैं और लक्षद्वीप की कुल आबादी 60000 से ज्यादा है 36 दीपों में से सिर्फ 10 दीप में ही लोग रहते हैं बाकी दीपों में जगह खाली पड़ी हुई है

 

लक्षदीप में घूमने वाली जगह क्या है ?

दोस्तों अगर आप लक्षद्वीप जाना चाहते हो तो इसके लिए आपको प्रशासन से परमिट हासिल करना होगा दोस्तों लक्षद्वीप में कई ऐसे धूप है जहां लोगों को जाने की अनुमति नहीं है इन जगहों पर जाने के लिए आपको सरकार से परमिट लेना पड़ेगा दोस्तों अब हम आपको लक्षद्वीप के कुछ ऐसी जगह का नाम बताने वाले हैं जहां लोग ज्यादा घूमना पसंद करते हैं

Lakshadweep Vs Maldives

जैसे- कवरत्ती ,आइसलैंड ,लाइटहाउस ,जेटी साइट, मस्जिद ,अगाती ,कदमत ,बंगरण आदि दिसंबर से फरवरी का महीना यहां पर्यटकों से भरा रहता है

 

लक्षदीप के लिए बजट :–

 

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि लक्षदीप खूबसूरत द्वीपों के लिए मशहूर है अगर आप भी लक्षद्वीप में जाने की सोच रहे हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि यहां जाने पर कितना खर्च आता है तो आप इस लेख आखिरी तक बने रहना क्योंकि आज हम आपको डिटेल में बताने वाले हैं कि लक्षद्वीप जाने में कितना बजट होना चाहिए

आप लक्षद्वीप जाने के लिए राजधानी दिल्ली से डायरेक्ट लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट ले सकते हैं इसके लिए एक तरफ का किराया लगभग ₹10000 के आसपास होता है

मालदीव और लक्षदीप

 

मालदीव का इतिहास एच भूगोल क्या है

दोस्तों मालदीव एक मलयालम शब्द है जिसका हिंदी में मतलब द्वीपों की माला होता है मालदीप को सन 1965 ईस्वी मैं ब्रिटेन से आजादी मिली इसके 3 साल बाद 1968 ईस्वी में मालदीप एक गणतंत्र बन गया अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह भारत के दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है मालदीव की दूरी भारत के केरल राज्य से लगभग 1000 किलोमीटर है मालदीव हिंद महासागर में बसा हुआ एक छोटा सा देश है

download 1 मालदीव और लक्षदीप- में कौन बेहतर है कौन ज्यादा सुंदर है आगे पढ़े -

दोस्तों लक्षद्वीप के मुकाबले मालदीप बहुत बड़ा है बहुत बड़ा है मालदीप कुल 1200 द्वीपो का एक समूह है अगर मालदीप के वर्ग क्षेत्रफल की बात की जाए तो इसका कुल क्षेत्रफल 300 वर्ग किलोमीटर है और अगर मालदीप की कुल आबादी की बात की जाए तो यहां की कुल आबादी 5 लाख के करीब है दोस्तों मालदीव में जलवायु परिवर्तन का खतरा रहता है क्योंकि दीप समुद्र से क्योंकि मालदीव समुद्र से 6 फीट की ऊंचाई पर है मालदीप की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की रिश्तेदारी सबसे ज्यादा है यहां की जीडीपी का एक चौथाई यहीं से आता है मालदीप में हर लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं

 

मालदीव में घूमने वाली जगह क्या है

 

दोस्तों अगर आप मालदीप में जाने की सोच रहे हैं और यदि आप भारतीय हैं तो आज के लिए एक खुशखबरी है कि भारतीयों के लिए मालदीप का वीजा बिल्कुल फ्री है और भारत से बालवीर की फ्लाइट कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है यही कारण है कि पिछले साल 2 लाख से ज्यादा भारतीय मालदीव घूमने गए थे दोस्तों मालदीप के 3 स्टार होटल की एक दिन की कीमत ₹5000 रुपए से शुरू होती है

 

मालदीव के लिए बजट

 

दोस्तों भारतीयों के लिए मालदीव का वीजा बिल्कुल फ्री है

अगर आप मालदीप में जाना चाहते हो तो इसके लिए आपको टिकट बुक करना होगा अगर आप 4 से 6 महीने पहले एडवांस में टिकट बुक करते हैं या फिर आप हॉफ सीजन अप्रैल से जून के बीच यहां जाते हैं तो आपके यहां की एक तरफ की टिकट 9000 से 12000 के बीच में आसानी से मिल जाती है

images 3 मालदीव और लक्षदीप- में कौन बेहतर है कौन ज्यादा सुंदर है आगे पढ़े -

मालदीव और लक्षदीप से निष्कर्ष ;—

 

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको लक्षदीप ( द्वीपसमूह )और मालदीप में कौन ज्यादा बेहतर है कहां जाने में कम खर्च आता है कौन ज्यादा सुंदर है इस बारे में अच्छे से आपको पता चल गया होगा

दोस्तों मेरे हिसाब से लक्षद्वीप और मालदीप दोनों ही दिवस में बहुत सुंदर है तोहर आप इस समय कहीं जाने की सोच रहे हैं तो आप इन दोनों में से किसी एक जगह जा सकते हैं मेरे हिसाब से

आपको लक्षदीप जाना चाहिए

 

 

 

 

Hello, I'm Neeraj Kushwaha CEO & Managing director of Bss Times

1 thought on “मालदीव और लक्षदीप- में कौन बेहतर है कौन ज्यादा सुंदर है आगे पढ़े –”

Leave a Comment