1. लॉन्ग दिखने में तो छोटी होती है लेकिन इसको खाने के फायदे आपके होश उड़ा देंगे।

2. रात में लॉन्ग खाकर सोने से पेट अच्छे से साफ होता है।

3. लॉन्ग खाने से आपका स्टेमिना बढ़ता है।और हाथ पैर कांपने की समस्या खत्म हो जाती है।

4. लौंग खाने से हमारा इम्युनिटी सिस्टम स्ट्रांग होता है ।

5. लौंग खाने से सर्दी,जुकाम , गले की खराश जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

6. लौंग खाने से मुंह से आने वाली दुर्गन्ध से छुटकारा मिलता है।

7. लौंग खाने से मुंह में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते है।

8. अगर आपको पेट दर्द जैसी कोई समस्या है तो ऐसे में लौंग को गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए।

9. दोस्तों लौंग खाने में तो कड़वी होती है लेकिन इसको खाने से आपको कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

10. इसलिए हमें सदैव लौंग को खाना चाहिए।