लो मार्केट में लॉन्च हो गई Off रोडिंग कार नहीं Force Gurkha 5 door एक ट्रक है। जिसकी इंजन पावर सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे जानें फीचर्स प्राइस।

दोस्तों महिंद्रा थार(Mahindra Thar) और बोलेरो(Bolero) की बैंड बजाने मार्केट में लॉन्च हो चुकी है force Gurkha 5 door 7 seater SUV जिसे ट्रक कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इसकी पावर इतनी दमदार और खतरनाक है जो एक सही मायने में off Roading SUV में होना चाहिए वह सब इस Force Gurkha में है। Force Gurkha 3 door के बाद काफी टाइम से लोग इंतजार कर रहे थे फोर्स गुरखा 5 डोर का 3 डोर और कंपनी ने इसे अब भारतीय रोड़ों पर उतरने के लिए बिल्कुल तैयार कर लिया है थ्री डोर के बाद में आपको बताते हैं क्या ऐसे बदलाव फाइव डोर फोर्स गुरखा में किए गए हैं जिसके बारे में जानने के बाद लोग दीवाने हो रहे हैं।

Force Gurkha 5 door SUV features ;

फोर्स गुरखा 5 डोर मैन्युअल ट्रांसमिशन(manual transmission) के साथ आती है इसमें आपको off Roading के लिए बहुत ही बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी काफी ज्यादा सुरक्षित है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग दिया गया है और सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जिससे कि आपको सटीक जानकारी मिलेगी ऑफ रोडिंग करते समय की चारों टायरों में एयर प्रेशर कितना है और भी बहुत से फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, जैसे ऑफ रोडिंग वाले features दिए गए हैं और इसके लाइटिंग की बात करें तो मैन लाइट में आपको G wagon जैसी डिजाइन की जबरदस्त लुक देने वाली लाइट्स लगी हुई हैं। इस फाइव दूर एसयूवी में आपको 3 साल में 3 लाख किलोमीटर की वारंटी(warranty) भी दी जाती है।

 

Force Gurkha 5 door Price

Force Gurkha 5 door engine specification ;

फोर्स गुरखा(force Gurkha) में आपको भारी भरकम 2596 सीसी 4 सिलेंडर FM 2.6 CR CD डीजल इंजन दिया गया है। जो की 138 bhp की अधिकतम पावर और 320 न्यूटन मीटर का अधिकतम पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जिससे कि आपको फोर व्हील ड्राइव करने में बहुत ही खास अनुभव मिलने वाला है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है

Force Gurkha 5 door mileage ;

फोर्स गुरखा 5 डोर का माइलेज वैसे तो यह एसयूवी ऑफ रोडिंग के लिए ही बनाई गई है जिससे कि माइलेज का अनुमान लगाने का कोई फायदा नहीं पर फिर भी अगर आप इसे लोकल एरिया में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह फोर्स गुरखा आपको 17 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देने वाली है।

 

force Gurkha mileage

Force Gurkha 5 door launch date ;

इस इस जबरदस्त फोर्स गुरखा 5.7 सीटर सुव को 2 में 2024 को लॉन्च कर दिया गया है और अब आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं साथ ही इसके फीचर्स और करीब से जानने के लिए अपने पास के फोर्स शोरूम जा सकते हैं।

Force Gurkha 5 door Price ;

हाल ही में लॉन्च बेस्ट ऑफ रोडिंग एसयूवी फोर्स गुरखा 5 डोर काफी ज्यादा सर्च में है लोग इसके प्राइस जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कंपनी ने force Gurkha एसयूवी का एक्स शोरूम प्राइस 18 लाख रुपए रखा है और बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की तो आपको इसको घर लाने के लिए सरकारी टैक्स लगाकर 20 लाख 15 हजार रुपए के आसपास देने होंगे। सटीक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम visit कर सकते हैं।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

Leave a Comment