Diesel Paratha Chandigarh; दोस्तों सोशल मीडिया पर आजकल लोग वायरल होने के लिए पता नहीं क्या-क्या किया करते हैं ऐसे ही एक ट्रेंड आप लोग देख रहे होंगे सोशल मीडिया पर चल रहा है जो की रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड बनाने वाले लोगों का जो कि जो भी फूड ब्लॉगर किसी भी स्ट्रीट फूड वाले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देता है वह तेजी से वायरल हो जाता है और उसके पास हजारों लोगों की भीड़ आ जाती है जिससे कि उसकी जो वैल्यू है वह बढ़ जाती है और वह उसकी वजह से रातों-रात स्टार बन जाता है और कमाई लाखों रुपए में हो जाती है इसलिए लोग नए-नए नुक्से अपनाते रहते हैं अपने रेस्टोरेंट या होटल की डिश को कुछ अलग तरीके से मेंटेन करने के लिए ऐसे में ही अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें की एक शख्स आलू के पराठे को डीजल के अंदर बना रहा है जी आपने सही पड़ा है डीजल जो कि हमारे कार बाइक वगैरह में इस्तेमाल किया जाता है इस डीजल के अंदर वह पराठा बना रहा है जिसे लोग चाव से खाने भी आते हैं। क्या है diesel Paratha Chandigarh की सच्चाई चलिए जानते हैं।
https://www.instagram.com/reel/C67_Wi3vUlQ/?igsh=M2JsdG9yaXB3dndw
ये भी पढ़ें ! कहां है टिकटोक पर 20M फॉलोअर्स वाली लड़की Priyanka mongia पड़े पूरी खबर।
Diesel Paratha Chandigarh वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर 2 दिन से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह पराठा बनाने वाला शख्स चंडीगढ़ का है और डीजल पराठा चंडीगढ़ (Diesel Paratha Chandigarh)क नाम से काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है आप यह सोच ही सकते हैं कि पराठा भारतीय लोगों के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है और यह लोगों के इमोशन से जुड़ा हुआ एक व्यंजन है पर लोगों ने आजकल खाने को मजाक बना कर रख दिया है और कोई ना कोई ऐसी हरकतें करते रहते हैं जिससे कि उन्हें वायरल होने का एक मौका मिल जाए यह कितना अनहाइजीनिक है सेहत के लिए खतरनाक यह तो आप सोच ही सकते हैं। पर क्या ही कर सकते हैं यह तो आज कल का ट्रेंड ही बन चुका है।
Diesel Paratha Chandigarh का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा ।
सोशल मीडिया पर आजकल कोई ऐसी यूनीक चीज वायरल ना हो यह कभी हो नहीं सकता diesel Paratha Chandigarh बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि आज तक आपने कभी पराठे को इस तरीके से बनते ना ही देखा होगा ना ही खाया होगा और यह इतना अनहाइजीनिक और सेहत के लिए हानिकारक है साथ ही कैंसर बनाने के लिए एक ही पराठा काफी है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों का कलेक्शन भी सामने आने लगा है और लोग काफी ज्यादा गुस्सा कर रहे हैं इस वायरल डीजल पराठा diesel Paratha बनाने को लेकर लोगों ने F.I.R दर्ज करने तक की मांग कर दी है। और जब एक food ब्लॉगर ने यह सवाल पराठा बनाने वाले सबसे पूछता है कि क्या यह वाकई में डीजल है तो उन्होंने अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं दिया है पर वह इसे डीजल पराठा के नाम से ही बनाते हैं।