2025 Kia carnival 2024; Kia कंपनी ने भारत में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन गाडियां लांच की है पर Kia sonet और Kia carens के बाद Kia carnival आपको रोड पर सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएगी। क्योंकि इसमें सस्ते दाम के साथ कंफर्टेबल भी है, किया कार्निवल Toyota Innova को शुरू से ही टक्कर दे रही है और किया के पुराने वेरिएंट से लोग काफी ज्यादा बोर हो चुके थे। जिसके बाद Kia carnival 2024 को Thailand में लांच कर दिया गया है और बहुत जल्द आप इसकी बुकिंग भारत में भी करवा सकते हैं। साथ ही यह कार भारतीय रोड़ों पर एक बहुत ही जबरदस्त लुक देती है और आजकल इस कार को कंफर्टेबल होने की वजह से ज्यादातर राजनेता भी इस्तेमाल करने लगे हैं। फिलहाल 2024 में आपको यह कार बहुत ही बेहतरीन और शानदार लुक के साथ मिलने वाली है और प्राइस भी बहुत ही अच्छा होने वाला है चलिए जानते हैं इसके एडीशनल फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में –
Kia carnival 2024 के शानदार फीचर्स और फोटो
बहुत ही बड़े साइज में आने वाली यह 7 सीटर कार किया कार्निवल थाईलैंड के बाद बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। इस कार में मिलने वाले शानदार फीचर्स पैनोरमिक सनरूफ, नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट, सराउंडिंग व्यू मॉनिटर, लैंड डिपार्मेंट वार्मिंग, स्पीड लिमिट एसिस्ट, ड्यूल फ्रंट साइड एयरबैग, ड्यूल फ्रंट एडवांस्ड एयरबैग, सीट बेल्ट, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, रोलओवर सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल, स्मार्ट key, पुश बटन स्टार्ट, पावर विंडो वन टच, एलइडी लाइट्स, रियर सीट वॉइस रिकग्निशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स, लेदर सीट्स, इंटीरियर लाइट्स, 8 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, 4.2 इंच इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एप्पल कारप्ले जैसे बहुत ही शानदार फीचर्स Kia carnival 2024 में देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें! महज 13लाख रुपए बचाएं घर लाएं Mahindra XUV 700 का बेस मॉडल जानें ऑफर और खरीदने के फायदे।
Kia carnival engine and other specification;
किया कार्निवल में 2.2 लीटर का डीजल टर्बो इंजन लगा हुआ है। जो की 290 एचपी तक की अधिकतम पावर और 262 एनएम तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Kia carnival मैं 17 इंच के हैवी एलॉय व्हील लगे हुए हैं। Kia carnival mileage; किया अपने एक ही वेरिएंट में डीजल इंजन ऑफर करता है। जो कि आपको 13.3 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज प्रदान करने में सक्षम है। इसमें 5165 की लंबाई, 1755 एमएम की ऊंचाई दी गई है।
Kia Carnival launch date in india;
किया कार्निवल (Kia carnival) कार की भारत में काफी अच्छी खासी डिमांड है। जिसको देखते हुए अब कंपनी ने कार का अपडेटेड वर्जन किया कार्निवल 2024 थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है और भारत में दिसंबर 2024 तक लांच करने की तैयारी में है। Kia Carnival price 2024 कंपनी के तरफ से अभी कोई ऐसा दवा नहीं किया गया है कि इस कार का एकदम सही प्राइस बताया जा सके पर विशेषज्ञ का मानना है। कि यह कार लगभग 40 लाख रुपए के आसपास होने वाली है।