Samsung Galaxy m55 5g review in Hindi :
दोस्तों सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में अपने डिस्प्ले परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और जैसा कि आपको पता होगा कि सैमसंग ( Samsung ) एक साउथ कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है पूरी दुनिया में सैमसंग के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं तो इसी को देखते हुए सैमसंग आज अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy m55 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी m55 5G को Amazon में लिस्ट कर दिया है यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर शामिल किए गए हैं बात की जाए इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 का पावरफुल octa-core प्रोसेसर दिया गया है अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ते रहिए –
Samsung Galaxy m55 5g launch Date in India:
अगर बात की जाए Samsung Galaxy m55 5g release date की तो सैमसंग इस फोन को आज 8 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च करेगा । सैमसंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पता चला है कि कंपनी ने इस फोन को अमेजॉन की वेबसाइट में लिस्ट कर दिया है।
Samsung Galaxy m55 5g price in India:
दोस्तों सैमसंग कंपनी का यह प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy m55 5g स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रैम एंड स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आएगा इसके शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत ₹26,990 रुपए है । तथा इसके दूसरे वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹29,999 रुपए है सैमसंग गैलेक्सी m55 5G के तीसरे वेरिएंट 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹32,999 है ।
Samsung Galaxy m55 5g specification:
Samsung Galaxy m55 5g display
Samsung Galaxy m55 5g स्मार्टफोन में आपको 16.95 सेंटीमीटर की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा तथा डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 1000निट्स ब्राइटनेस का होगा ।
Samsung Galaxy m55 5g battry life
दोस्तों सैमसंग की इस इस फोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है तथा चार्जिंग के लिए 45W की सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिससे कि इस फोन को फुल चार्ज होने में काफी कम समय लगेगा ।
Samsung Galaxy m55 5g Camera
Samsung Galaxy m55 5g में आपको 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे कि 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा इसमें कंटीन्यूअस रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, एचडीआर, पैनोरमा, माइक्रो ,प्रो जैसे कई अन्य एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं इस फोन में वीडियो कॉलिंग कथा सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है । दोस्तों इस फोन में आपको ड्यूल रिकॉर्डिंग फीचर्स दिया गया है जिसके जरिए आप बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जोकि vlogging करने में काफी मददगार रहेगा ।
दोस्तों ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बस टाइम्सको फॉलो कर सकतेहैं बीएसईएस टाइम्स में आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियां आप सभीके साथ साझा की जाती है
1 thought on “Samsung Galaxy m55 5g : 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 50MP कैमरा तथा ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च होगा । सैमसंग गैलक्सी m55 5g जाने कीमत –”