Honda City; भारतीय कार बाजार में होंडा कंपनी का काफी ज्यादा बोलबाला है। क्योंकि यहां पर Honda City, Honda Amaze और Honda civic जैसी गाड़ियां आपको भारतीय रोड़ों पर हमेशा दिख जाएगी। अगर आप कार खरीदने जा रहे हो तो इसमें आपको आज होंडा सिटी के 2024 लेटेस्ट प्राइस फीचर्स और EMI प्लान के साथ पूरी जानकारी इस खबर में मिलने वाली है।
नई लेटेस्ट Honda City Price 2024 ;
होंडा सिटी कार के वैसे तो भारतीय कार बाजार में जो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनका की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह ₹11,70,900 रुपए से लेकर ₹16,18,900 रुपए तक है। अगर हम Honda City SV (base model) petrol के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वह आपको ₹11,70,900 रुपए एक्स शोरूम + ₹12,33,90 रुपए आरटीओ + ₹41,272 रुपए इंश्योरेंस के देने होंगे तब जाकर आपको new Honda City on road price ₹13,53,081 रुपए की पड़ेगी। और अगर आप Honda City ZX CVT (Top model) खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ₹16,18,900 रुपए एक्स शोरूम प्राइस + ₹1,68,190 रुपए आरटीओ + 51,000 रुपए इंश्योरेंस और ₹21,999 रुपए अलग खर्चे में लग जाएंगे। इसके बाद आपको यह कर ₹18,60,252 रुपए की ऑन रोड पड़ जाएगी।
ये भी पढ़ें! Mahindra XUV 700 का बेस मॉडल इतना सस्ता फीचर्स और प्राइस जानकर खुश हो जायेंगे।
नई Honda City 2024 को EMI plan के हिसाब से भी खरीद सकते हैं।
होंडा सिटी के 9 वेरिएंट में आप किसी भी वेरिएंट को ईएमआई प्लान के हिसाब से ले सकते हैं जिसमें कि आप कम से कम ₹2,00,000 रुपए डाउन पेमेंट करके इस कार पर 5 वर्ष तक का बैंक से कार पर लोन करवा सकते हैं। बाकी बचे अमाउंट पर आपको 9.8 परसेंट की दर से प्रत्येक महीने ब्याज भरना होगा।
Honda City 2024 features and engine specification;
होंडा सिटी में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाते हैं यह कार अपने वेरिएंट के हिसाब से मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयरबैग–पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। होंडा सिटी में 1498 सीसी 4 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो की 119.65 bhp की अधिकतम पावर और 145 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Honda City Mileage इस कार में 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलता है। इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक और 506 लीटर का भारी बूट स्पेस मिल जाता है।
1 thought on “Honda City 2024 ₹5लाख सस्ती देखें Top model से base model तक का प्राइस साथ ही मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स ₹2लाख जमा कर लाएं अपने घर।”