महज 15मिनट चार्ज में चलेगी 200km BYD ने लॉन्च की अपनी नई BYD Seal फीचर्स जानकर हो जायेंगे दीवाने।

BYD Seal; चीनी कंपनी BYD ने भारत में अपनी कारों का उत्पादन तेजी से बढ़ा दिया है, अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नवीनतम कार को 5 मार्च 2024 को लांच किया है जिसका नाम BYD Seal है यह एक इलेक्ट्रिक कार है इस कार में आपको बहुत ही अत्यधिक फीचर्स देखने को मिलते हैं इस कर के सबसे खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको केवल 15 मिनट के चार्जिंग के बाद 200 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। जो की एक बहुत ही शानदार फीचर्स है। यह 5 सीटर कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। चलिए आपको विस्तार से इसके फीचर्स प्राइस के बारे में जानकारी देते हैं।

 

ये भी पढ़ें! Wagon r CNG मिलगी 34km का शानदार माइलेज जाने लेटेस्ट प्राइस और फीचर्स 

byd seal price

BYD Seal Specification and features ;

यह कार भारतीय कार बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिनमें BYD Seal Dynamic Range(base model), BYD Seal Premium Range और बेड Seal performence शामिल है। इनमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग, पावर विंडो फ्रंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एलॉय व्हील्स, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे बहुत ही आधुनिक फीचर्स शामिल है। सील कार महज 4 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की लंबाई 4400mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1460mm है। साथ ही 400 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है।

 

byd seal launch date in india

BYD Seal battery and performance;

BYD Seal Electric कार की के बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में 82.56 किलो वाट की बैटरी लगी हुई है और Permanent magnet synchronous motor लगी हुई है जो की 308.43 बीएचपी की अधिकतम पावर और 360 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में lithium– Ion की बैटरी लगी हुई है जो की 580 किलोमीटर से 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इस कार का चार्जिंग टाइम अगर आप 7.2 kW AC Fast Charger से चार्ज करते हैं तो यह 12 से 16 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है और अगर 50 kW DC Fast Charger से चार्ज करेंगे तो यह कर केवल 45 मिनट में ही 80% चार्ज हो जाती है।

 

BYD Seal price in india ;

सील कार के प्राइस एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यह कार अपने वेरिएंट के हिसाब से 41लाख रुपए से लेकर 53लाख रुपए तक है। अगर बात करें BYD Seal On road price की तो यह कार ₹41,00,000 रुपए एक्स शोरूम + ₹1,57,333 रुपए + ₹41,000 रुपए अलग खर्चों में लग जाएंगे तब जाकर यह कार ₹42,98,553 रुपए की ऑन रोड पड़ जायेगी।

Note– यह जानकारी इंटरनेट के द्वारा एकत्रित की गई है, आपके शहर और राज्य के हिसाब से यह अलग भी हो सकती है जिससे कि आप नजदीकी BYD शोरूम में जाकर स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ेंMG Hector मात्र 13लाख रुपए में मिलेगा फॉर्च्यूनर वाला मजा खरीदें MG Hector का सबसे सस्ता मॉडल जानें फीचर्स प्राइस।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

1 thought on “महज 15मिनट चार्ज में चलेगी 200km BYD ने लॉन्च की अपनी नई BYD Seal फीचर्स जानकर हो जायेंगे दीवाने।”

Leave a Comment