हुंडई कंपनी ने लांच कर दी Hyundai Creta N line फीचर्स और लुक देखकर पागल हो जाएंगे देख ताजा प्राइस।

Hyundai Creta N line: अगर आप भी हुंडई कंपनी के दीवाने हैं तो हुंडई कंपनी ने अपनी सबसे पसंदीदा एसयूवी क्रेटा कार को न्यू शेप और न्यू मॉडल में मार्केट में उतार दिया है। जिसकी 11 मार्च 2024 से बुकिंग स्टार्ट हो गई है। अगर आप भी हुंडई क्रेटा कार के दीवाने हैं तो इस कार के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इस बार कंपनी ने अपनी Hyundai Creta को Hyundai Creta N line सेफ में मार्केट में उतारा है जिससे लुक बेहद शानदार और स्टाइलिश है। तो चलिए आपको बताते हैं हुंडई क्रेटा के N line सेफ के स्टाइलिश लुक फीचर्स और प्राइस के बारे में।

 

hyundai creta n line price

Hyundai creta N line features and qualities;

हुंडई कंपनी ने अपनी हुंडई क्रेटा कार से और भी अधिक फीचर्स अपनी नई सेफ Hyundai creta N line में डाल दिए हैं। हुंडई क्रेटा एन लाइन में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स जैसे पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशन, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स, डिजिटल क्लस्टर 10.25 इंच, एडजेस्टेबल हैडलाइट्स, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉयलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग, एलईडी डीआरएलएस, 6 एयरबैग, डोर अजार वार्निंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, 10.25 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले, वेंटीलेटर सीड्स, और ड्राइवर एटटेंशन वार्निंग जैसे आधुनिक फीचर दिए गए हैं।

 

creta n line price

Hyundai creta N line 2024 Price;

हुंडई क्रेटा एन लाइन मार्केट में 12 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। Hyundai creta N line N8(Base model) से लेकर N10 DTC Dual tone(Top model) तक मार्केट में उपलब्ध है। बात करें Creta N line के एक्स शोरूम प्राइस की तो यह अपने वेरिएंट के हिसाब से ₹16,82,300 रुपए से लेकर ₹20,44,900 रुपए तक है। Hyundai creta N line on road price अगर आप बेस मॉडल खरीदते हैं तो आपको एक्स शोरूम प्राइस + ₹1,68,300 रुपए RTO + ₹74,678 रुपए इंश्योरेंस और ₹16,000 रुपए बाकी खर्चों में भी लग जाएंगे। तब जाकर आपको यह कार टोटल ₹19,42,020 रूपए की ऑन रोड प्राइस पड़ेगी।

 

creta n line interior

Hyundai creta N line engine specification;

हुंडई क्रेटा ऑटोमेटिक एन लाइन में 1482 सीसी का 4 सिलेंडर 1.5L Turbo GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की 5500 आरपीएम पर 157.57 बीएचपी की अधिकतम पावर और 1500 से 3500 आरपीएम के बीच 253 एनएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो की 18.50 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती हैं। इस कार में 7 स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ है। इसमें आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स , फाइव सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है। इस कार की लंबाई 4330 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1635 एमएम है।

 

Hyundai creta N line interior ;

हुंडई Creta N line मैं बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है। टेकोमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोब कंपार्टमेंट, डिजिटल क्लस्टर, इनसाइड हैंडल ओवर राइड, इनसाइड रियर व्यू मिरर, स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर, लेदर सीट विथ N लोगो, एक्साइटिंग रेड एंबिएंट लाइटिंग, लेदर रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर, डिजिटल डिस्पले जैसे शानदार इंटीरियर देखने को मिलता है।

 

 

ये भी पढ़ें! MG hector का बेस मॉडल मात्र 13 लाख रुपए में जानें फीचर्स और ताजा प्राइस।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

Leave a Comment