S Presso; अगर आप भी ढूंढ रहे हैं, एक फैमिली हैचबैक कार और आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है कि आप कोई महंगी कार अफोर्ड कर पाएं तो हम आपके लिए लेकर आए एक बेहतरीन माइलेज और स्टाइलिश लुक के साथ मारुति सुजुकी की एस प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी वेरिएंट इस गाड़ी का माइलेज 33.2 किलोमीटर का है। गाड़ी में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जैसा कि आपको पता होगा मारुति सुजुकी भारत की बेस्ट कार निर्माता कंपनी है। तो अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए कम बजट वाली कार तलाश कर रहे थे। अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताते हैं Maruti S Presso LXI CNG वेरिएंट के फीचर्स प्राइस और ईएमआई प्लान के बारे में–
Maruti Suzuki S Presso LXI CNG features ;
S Presso LXI CNG वेरिएंट में आपको बहुत ही आधुनिक और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें की सबसे बेस्ट फीचर्स तो इसका माइलेज जो की 33 किलोमीटर का है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग मिलती है। और साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग दोनों, एयर कंडीशन, पावर विंडो, व्हील कवर्स, टच स्क्रीन जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी कार में आपको 7 बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। एस प्रेसो कार की लंबाई की बात करें तो वह 3565mm और चौड़ाई 1520mm है।
Maruti Suzuki S Presso LXI CNG engine ;
एस प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी वेरिएंट में 998 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलता है। जो की 55.52 बीएचपी पर 5500 आरपीएम तक की पावर और 82.1 एनएम पर 3400 आरपीएम तक का टॉर्क जनरेट करता है। जिसकी वजह से आपको बेहतरीन माइलेज और दमदार पावर देखने को मिलती है। मारुति एस-प्रेसो माइलेज इसमें आपको 33km/kg का माइलेज देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki S Presso LXI CNG Price ;
मारुति सुजुकी एस प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी प्राइस ₹5,91,500 रुपए एक्स शोरूम है। वहीं अगर हम मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वह आपको दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस और ₹24,660 आरटीओ, ₹24,797 इंश्योरेंस ₹5,448 अन्य खर्चा लग जाएगा। मतलब की आपको टोटल ₹6,46,242 रुपए की पड़ेगी।
Maruti Suzuki S Presso LXI CNG EMI ; तो अगर आप मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एलएक्सआई सीएनजी को ईएमआई लोन पर लेना चाहते हैं तो आप मात्र ₹65,000 रुपए डाउन पेमेंट कर सकते हैं। जिसमें कि अगर आप 5 साल तक का लोन लेते हैं तो आपको 9.8 परसेंट की ब्याज दर से प्रत्येक महीने 12,293 रुपए देने होंगे। जिसमें की 5 वर्ष में आपका 1,56,338 रुपए ब्याज लग जाएगा।
ये भी पढ़ें! पेश है 2024 की Alto K10 नए अवतार में फीचर्स, माइलेज और प्राइस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
1 thought on “Maruti S Presso LXI CNG; 33km/kg के बेहतरीन माइलेज और स्टाइलिश लुक। मात्र 65हजार में कार का सपना करें पूरा। जानें फीचर्स, प्राइस और ईएमआई प्लान।”