Hf Deluxe हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स बाइक के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे यह बाइक बहुत ही कंफर्टेबल और हाई एवरेज आपको प्रदान करती है। हीरो कंपनी की जो बाइक है वह बहुत ज्यादा मजबूत और अच्छी एवरेज की मानी जाती है जिन पर कोई खराबी जल्दी नहीं होती है, इसलिए बहुत ही बेस्ट बाइक कंपनी हीरो को माना जाता है हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक जो की 70 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है कंपनी ने इस बाइक को बहुत ज्यादा और टेक्निकल अपडेट कर दिया है। तो चलिए जानते हैं 2024 में आप इसको किस प्राइस में खरीद सकते हैं और साथ ही आपको बताएंगे EMI प्लान के बारे में –
Hero hf Deluxe features;
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की अगर हम फीचर्स की बात करें तो हीरो कंपनी बाइक पर आपको 5 साल और 70000 किलोमीटर की वारंटी देती है। इसमें आपको एलईडी डीआरएलएस और फ्यूल गेज देखने को मिलता है। इस बाइक के वजन की बात करें तो वह 110 किलोग्राम है। एचएफ डीलक्स बाइक मार्केट में 11 कलर के साथ अवेलेबल है।
Hero Hf Deluxe engine;
Hero एचएफ डीलक्स बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इंजन आपको 97.2 सीसी का एयर कूल्ड bs6 इंजन देखने को मिल जाता है। जो की 7.9 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 8.05 एनएम की टॉक जनरेट करता है। यह एक चार गियर बॉक्स इंजन है ,इसमें आपको किक और सेल्फ दोनों बाइक स्टार्ट ऑप्शन मिल जाते हैं। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का बहुत ही शानदार एवरेज आपको देती है। इसको आप 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से चला सकते हैं।
Hero Hf Deluxe on road price ;
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक लेने का अगर अपने मन बना लिया है तो मैं आपको बता दूं इसका प्राइस आपको क्या पढ़ने वाला है । एचएफ डीलक्स बाइक 4 वेरिएंट और 11 कलर में मार्केट में उपलब्ध है। जिसमें की 59,998₹ रुपए से लेकर 68,768₹ रुपए एक्स शोरूम तक है। और अगर हम इसके फर्स्ट वेरिएंट की दिल्ली के रेट की बात करें तो वह आपको दिल्ली में 68,888₹ रुपए पड़ने वाला है। यह प्राइस आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है जिसकी जानकारी आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी शोरूम में जाकर भी पता कर सकते हैं।
Hf Deluxe EMI Plan;
तो अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप फूल कैश में इस बाइक को अपने घर ला सके तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप इसको आसान किस्तों में किस तरीके से घर ला सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र 7,770 लेकर अपने नजदीकी शुरू में जाना है और यह गाड़ी आपको अपने बजट के हिसाब से ब्याज पर घर लेकर आ सकते हैं जिसमें कि अगर आप 36 महीने का लोन लेते हैं तो उसमें आपको 1,965 रुपए 9.7 परसेंट की ब्याज दर से 3 साल तक देना होगा।