Xiaomi 14 ultra ; अक्टूबर 2023 में आए Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro आने के बाद ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में अपना Xiaomi 14 ultra मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसके दौरान श्यओमी 14 सीरीज के और भी फोन कंपनी के द्वारा लांच किया जा सकते हैं। फोन में आपको बहुत ही धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जो की 16GB रैम के साथ आने वाला है।
Xiaomi 14 ultra design and features;
कंपनी का दावा है कि श्यओमी 14 अल्ट्रा बहुत ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें की आपको 120hr रिफ्रेश रेट 6.7 इंचेज का 2K Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा । वहीं इसमें अगर हम कैमरा की बात करें तो वह आपको जूम की क्षमता बढ़ाने के लिए 120 मीटर तक की फोकल लंबाई वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के लिखने को मिल सकता है जिससे आप डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी एक्सपीरियंस करेंगे जो की एक बहुत ही अविश्वसनीय अपडेट है । साथ ही आपको अल्ट्रासोनिक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर सुरक्षा के लिए काम करेगा। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 1 टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इसमें आपको 51,58 एम एच की बैटरी देखने को मिलेगी जोकि यह 90 वायर्ड और 50 वायर्ड के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ें –Nokia Play 2 Max 16GB रैम का प्रीमियम स्मार्टफोन।
Xiaomi 14 ultra price ;
श्यओमी 14 अल्ट्रा जो कि अगले महीने के लास्ट हफ्ते तक अपनी एंट्री करने वाला है उसके रेट को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही है लेकिन मैं आपको बता दूं अभी ऑफिस ली कंपनी ने कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दी है जिससे कि श्यओमी 14 अल्ट्रा के प्राइस के बारे में आपको क्लियर जानकारी दी जा सके।
Xiaomi 14 ultra release date ;
बता दें कि बहुत जल्द फरवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में कंपनी श्यओमी 14 सीरीज के फोन को लांच कर सकती है जिसमें की आपको श्यओमी 14 अल्ट्रा देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें!
Motorola Moto G24 5G स्मार्टफोन की फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे।
1 thought on “Xiaomi 14 ultra release date; 50MP का ये धांसू फीचर्स और शानदार लुक का फोन जानिए कब होगा लॉन्च।”