Bajaj pulsar 125 ;
भारतीय बाजार में तमाम प्रकार की बाइक कंपनियां हैं। लेकिन दोस्तों उसमें ही एक कंपनी है बजाज(Bajaj) जो की बहुत ही गजब मोटरसाइकिल निर्माता है। हम इसी कंपनी की बाइक पल्सर 125 सीसी (Bajaj pulsar 124) की बात कर रहे हैं जो की बहुत ही शानदार लुक और बेहतरीन पावर के साथ में मार्केट में लॉन्च की गई है। जिसमें कि अब आपको और भी ज्यादा अधिक फीचर्स और अधिक माइलेज देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल का नाम टॉप मोटरसाइकिल में आता है। तो चलिए आपको बताते हैं किस तरीके से आप इसको ई एम आई EMI के जरिए मात्र 10,000₹ देकर अपने घर ला सकते हैं।
Bajaj Pulsar 125 features ;
बजाज की इस बाइक को और भी आधुनिक और स्टाइलिश बना दिया गया है। Bajaj Pulsar 125 में आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिल जाता है साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर , एलईडी टेल लैंप भी देखते को मिलता हैं। इसमें आगे के पहिए में आपको डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिससे कि मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखने लगती है ।
Bajaj Pulsar 125 engine ;
Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल में आपको 124.4 सीसी का air-cooled Bs6 इंजन देखने को मिलता है। जो की 12PS @8500 RPM की अधिकतम पावर देता है। अगर हम इसके टॉर्क की बात करें तो वह 10.8NM पर @6500 तक अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में आपको 11.5 लीटर का पेट्रोल टैंक देखने को मिलता है।
Bajaj Pulsar 125 on road Price and EMI
अब आपको बताते हैं, बजाज पल्सर 125(Bajaj Pulsar 125) के प्राइज के बारे मे तो यह बाइक भारत में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, (1) Bajaj Pulsar 125 Neon Single Seat, (2) Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Single Seat, (3) Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Split Seat जिनका एक्स शोरूम Ex showroom price 80,416₹ से लेकर 94,138₹ तक है। अगर हम इसके ऑन रोड प्राइस(On road price) की बात करें तो वह दिल्ली में आपको 97,466₹, 1,07,983₹ वा 1,12,448₹ वेरिएंट के हिसाब से पड़ेगा । वहीं अगर आप EMI Plan के हिसाब से लेना चाहते हैं तो वह आपको 10,000₹ हजार रुपए डाउन पेमेंट करना होगा । जिसमे की 36 महीने की किस्से बनेगी जोकि आपको 28,10₹ रुपए महीने 9.7 के ब्याज दर से देना होगा । अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम जा सकते हैं।
Royal Enfield की मार्केट खत्म करने आ गई Honda CB 350 features देख दंग रह जाएंगे।
1 thought on “Bajaj Pulsar 125; अब 2024 में मात्र 10हजार रूपये देकर घर लाएं बहुत ही आसान किस्तों में। जानें On Road Prize और EMI प्लान के बारे में –”