Gold price latest ; आप लोगों को पता होगा की शादियों का सीजन आने वाला है और ऐसे में लोग सोना चांदी सर्राफा मार्केट की तरफ का रुख करते हैं । और ऐसे में आप लोगों को पता है की कितनी ज्यादा सोने चांदी की खरीदारी होती है दोस्तों साल 2024 में सोने चांदी का भाव क्या रहने वाला है यह तो खैर वक्त ही बताएगा लेकिन अभी का जो Gold Price चल रहा है वह उसके बारे में अगर हम बात करे तो बहुत ही अच्छा मौका है ।
जनवरी में Gold Price क्या है। आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी।
जनवरी के महीने में पिछले कुछ दिनों से Gold Price जो है वह आसमान की ऊंचाइयों से अब नीचे आ गया है यदि आप भी सोना लेने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता देना चाहते है की सराफा मार्केट में गिरावट हुई है सदियों का सीजन आते ही सोने चांदी के दाम आसमान छूने लगते है शुरुआती जनवरी के आसपास जो सोने का दम था वह 65000 प्रति 10 ग्राम तक चला गया था पर अभी औंधे मुंह वापस से गिर चुका है।
आज का ताजा 18 कैरेट , 22 कैरेट, 24 कैरेट gold price जानें।
सोने की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम Gold Price 63,900 रुपए है । जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शुरुआती जनवरी में 65,000 तक रेट गए थे जो कि अब इतने कम हो चुके हैं जिससे कि खरीदारों के चेहरे पर खुशी आई है और वह बहुत खुश है और साथ ही सराफा मार्केट जाकर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी खरीद रहे हैं।
18 कैरेट Gold Price की बात करें तो ₹4741 प्रति ग्राम है । 18 कैरेट सोने की बात करें तो इसमें 75 पर्सेट सोना और 25 परसेंट अन्य धातु में होती हैं जैसे जिंक तांबा निकोल आदि यह 22 और 24 कैरेट की तुलना में अधिक टिकाऊ होता है।
अगर हम 22 कैरेट Gold Price की बात करें तो ₹5795 प्रति ग्राम है 22 कैरेट सोना दूसरे दर्जे की शुद्धता वाला सोना होता है इस सोने में 91.67 प्रतिशत की शुद्धता होती है 8.33 प्रतिशत अन्य धातुओं को मिलाकर बनाया जाता है। 22 कैरेट सोने में चांदी और कॉपर को मिलाकर बनाया जाता है कैरेट सोना आभूषण बनाने के काम आता है 22 कैरेट के आभूषण को विशेष अवसर पर ही पहनना जाता है अधिकतर आभूषण 22 कैरेट के सोने से ही बनाए जाते हैं।
24 कैरेट Good price 6396रुपए प्रति ग्राम है। 24 कैरेट सोने की जिसे शुद्ध खरा सोना भी कहा जाता है 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है जिसके कारण इसे शुद्ध सोना भी कहा जाता है दोस्तों क्या आपको पता है 24 कैरेट से अधिक का सोना कोई भी नहीं होता है 24 कैरेट का उपयोग आभूषण बनाने में नहीं किया जाता है 24 कैरेट सोने का उपयोग सिक्के या सोने के बिस्किट बनाने में करते है 24 कैरेट का सोना बहुत ही मुलायम सोना होता है ।
Gold Price तो आपने जान लिए अब बात करते हैं की असली और नकली सोना आप कैसे पहचान सकते हैं।
अगर आप भी सोने की पहचान करना चाहते हैं तो आई आपको बताते हैं कि अगर सोने में किसी भी प्रकार का रंग में बदलाव नहीं आता है तो इसे शुद्ध सोना होता है। नकली सोना विनेगर के संपर्क में आने से काला हो जाता है। सोनी को सिरामिक के पत्थर पर घिसे और देखें कि निशान अगर काले पड़ जाता है तो फिर सोना नकली है और अगर निशान सुनहरे पड़े तो सोना असली है। सोने के आभूषण को चुंबक में चिपकाए यदि आभूषण चुंबक सी चुपके तो सोना असली है यह एक आसान सी पहचान सोने की होती है।
चलिए आपको बताते हैं कुछ मुख्य शहरों के Gold Price के बारे में।
Kanpur 64,015 प्रति 10 ग्राम
Lucknow 64,025 प्रति 10 ग्राम
Delhi 64,350 प्रति 10 ग्राम
Mumbai 63,700 प्रति 10 ग्राम
2 thoughts on “Gold Price Today; इतना ज्यादा सस्ता हुआ सोना का रेट जानकर आप हैरान हो जाएंगे।”