दोस्तों, आजकल की दुनिया जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है और टेक्नोलॉजी भी आप लोग देख रहे होंगे । बहुत ज्यादा बढ़ रही है तो ऐसे में लोग पहले क्या होता था । की साइकिल से चलते थे फिर आया बाइक का दौर और अब कार का, लगभग 70% घर में इस टाइम पर कार है । हर कोई कार खरीदना चाहता है, या तो कार का सपना देख रहा है । पर एक समस्या आ जाती है कि खरीदना तो हर कोई चाहता है । लेकिन कार मार्केट में कई सारी कंपनियां है और इतनी ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं कि लोग खरीदने से पीछे हट जाते हैं। और उनका सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो बजट फ्रेंडली भी हैं मतलब की जो मध्य वर्गी लोग हैं उनको लिए भी अच्छी डील हो सकती है। आज मैं आपको ऐसी कार के बारे में बताने वाला हूं जो की आपके लिए और आपके परिवार के लिए बहुत ही बेस्ट कार है। और साथ ही इसके लिए आपको अपनी पर्स ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी। 1 लाख रुपए देकर आप ही चमचमाती मारुति सुजुकी स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) कार घर ला सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान किस्तों में। इसका माइलेज 31 किलोमीटर/लीटर तक है। चलिए जानते हैं इस गाड़ी और फीचर्स के बारे में –
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift फीचर्स–
मारुति सुजुकी कार(Maruti Suzuki Swift) में बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए गए हैं यह 5 सीटर हैचबैक कार है। कार में 1197 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल के साथ में सीएनजी का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है। साथ ही 1.2 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन होता है। यह दोस्तों 89 एचपी से अधिक पावर और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 एमटी और वैकल्पिक 5 ए एम टी के साथ उपलब्ध है।Maruti Suzuki Swift के कुछ खास फीचर्स –
• पावर विंडो
• पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट
• एनुअल और ऑटोमेटिक
• क्रूज कंट्रोल
• 4.2 इंच कलर डिस्प्ले
• एलईडी हेडलैंप
• एप्पल कार प्ले
• ऑटो A C
Maruti Suzuki Swift कार Prize
दोस्तों हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट(maruti Suzuki Swift) कार के बारे में दोस्तों यह कर जितनी देखने में सुंदर है और साथ ही इसका माइलेज भी बहुत ही अच्छा है। मारुति सुजुकी कंपनी अपनी स्विफ्ट कार को महीने में लगभग 15000 यूनिट सेल करती है। इस कार का प्राइस दोस्तों 5.99 लख रुपए से शुरू होता है और टॉप मॉडल 9.03 लख रुपए तक जाती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 11 वेरिएंट में उपलब्ध है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!