सकट चौथ 2024; अपनी संतान की लंबी आयु के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें सकट चौथ का व्रत। जानिए सही तरीका और नियम ।

सकट चौथ 2024 ;

सकट चौथ, नए साल की शुरुआत हो चुकी है। तो अब ऐसे में मकर संक्रांति के बाद अब नए त्योहारों की भी शुरुआत हो चुकी है । अब आपको बताते हैं सकट चौथ 2024 के बारे में सकट चौथ का जो व्रत है वह भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। सकट चौथ का व्रत माघ माह में पड़ने वाली सकट चौथ को माघ चौथ, तिल कुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत माताएं अपने संतानों के लिए रखती हैं। इस व्रत को माताएं निर्जला रहकर रात्रि में चंद्र देव को अर्घ्य देकर तिल का प्रसाद ग्रहण करती हैं।

 

सकट चौथ

संतानों के लिए बहुत शुभ माना जाता है सकट चौथ का व्रत–

जैसा कि आपको पता होगा सकट चौथ आने वाला है। तो इस दिन महिलाएं अपने संतानों की लंबी आयु के लिए व्रत रखते हैं। मान्यता है जो भी मां अपने संतानों के लंबी आयु के सकट चौथ का व्रत पूरी विधि विधान से सच्चे मन से रखती है उनकी संतानों के जीवन में आने वाले कष्ट श्री गणेश अपने ऊपर ले लेते हैं। और सदैव संतान की रक्षा करते हैं। इसी दिन मान्यता है कि गणेश जी ने अपने माता-पिता मां पार्वती प्रभु शंकर जी की परिक्रमा की थी। 

 

Sakat chauth

सकट चौथ व्रत रखने और पूजा करने का सही तरीका –

• सर्वप्रथम सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें वा नए अथवा स्वच्छ वस्त्र ही पहने।

• इसके बाद पूजा के स्थान पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें।

• अब भगवान गणेश को दूर्वा, मोदक और पुष्प रखकर विधि विधान से आराधना करें।

• साथ ही श्री गणेश मंत् ओम गणपतए नमः का जाप करें।

• अपने संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ व्रत की कथा को पढ़ें और सुने।

• रात्रि में चंद्र दर्शन कर चांद को अर्घ्य देकर व्रत को सम्पूर्ण करें।

जानिए सकट चौथ व्रत रखने की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में –

हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार सकट चौथ का व्रत प्रत्येक माघ माह चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस प्रकार यह 2024 जनवरी के महीने में 29 तारीख दिन सोमवार को पड़ेगा। अगर शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर इसकी शुरुआत होगी। साथ ही 30 जनवरी 2024 8 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा। 29 जनवरी 2024 को चंद्र उदय 9 बजाकर 10 मिनट पर होगा।

 

राम मंदिर में अब तक कितने करोड़ रुपए हुए खर्च।

Hy, I'm Abhishek Kumar Founder of BssTimes.com

Leave a Comment